नई दिल्ली। गुरुवार को वायदा बाजार में सोने की डिमांड में कमी के कारण सटोरियों ने अपनी पकड़ कमजोर कर ली, जिसके चलते सोने का भाव 172 रुपए गिरकर 52,082 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। दूसरी तरफ, वायदा कारोबार में चांदी ज्यादा मांग के चलते 92 रुपए बढ़कर 66,845 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।
सोने की कीमत में गिरावट मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 172 रुपए या 0.33 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,082 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 15,785 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में दिसंबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 252 रुपए या 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ 52,221 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई, जिसमें 1,859 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में सोना 0.50% की गिरावट के साथ 1,939.20 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।
चांदी की कीमत में बढ़त मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 92 रुपए या 0.14 प्रतिशत की बढ़त के साथ 66,845 रुपए प्रति किग्रा हो गई, जिसमें 10,090 लॉट के लिए कारोबार हुआ। न्यूयॉर्क में चांदी 0.03% की बढ़त के साथ 25.97 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।
बुधवार को रही थी बढ़त
बुधवार को मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में अक्टूबर में डिलीवर होने वाले सोने की कीमत 271 रुपए या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 52,200 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गई थी, जिसमें 15,705 लॉट के लिए कारोबार हुआ था। दूसरी तरफ, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सितंबर डिलीवर के लिए चांदी की कीमत 466 रुपए या 0.7 प्रतिशत की बढ़त के साथ 67,400 रुपए प्रति किग्रा हो गई थी, जिसमें 10,647 लॉट के लिए कारोबार हुआ था।