मुनाफावसूली से सेंसक्स 59 अंक टूट कर 38,310 पर बंद

0
628

मुंबई। गुरुवार को कारोबार के चौथे दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान मुनाफावसूली से बीएसई 154.58 अंक तक और निफ्टी 38.05 अंक तक नीचे चला गया था। कारोबार के अंत में बीएसई 59.14 अंक या 0.15% नीचे 38,310.49 पर और निफ्टी 7.95 पॉइंट या 0.07% नीचे 11,300.45 पर बंद हुआ।

आज बीएसई 87.01 अंक ऊपर और निफ्टी 26.85 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। इससे पहले बुधवार को बीएसई 37.38 अंक नीचे 38,369.63 पर और निफ्टी 14.10 पॉइंट नीचे 11,308.40 पर बंद हुआ था।

बीएसई में इन सरकारी कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड8.02
आईटीडीसी3.33
गुजरात गैस2.74
भारत डायनामिक्स लिमिटेड2.72
कॉनकोर2.60
गुजरात मिनरल डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन1.98
NLC इंडिया लिमिटेड1.68
भेल1.39
न्यू इंडिया एश्योरेंस1.34
एमएमटीसी1.30