नई दिल्ली। किसानों द्वारा कम भाव पर बिकवाली नहीं करने और घरेलू मांग के कारण स्थानीय तेल तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों दाना सहित सरसों तेल कीमतों में सुधार आया। जबकि सस्ते आयातित तेल की कारोबारी मांग होने के साथ साथ मलेशिया और इंडोनेशिया में पामतेल का पर्याप्त भंडार इकट्ठा होने से इसके भाव अपरिवर्तित रहे।
देश में सस्ते आयातित तेलों की मांग बढ़ने से बाकी तेल तिलहनों की कीमतें भी पूर्ववत बनी रहीं। मलेशिया और इंडोनेशिया में सीपीओ एवं पामोलीन तेल का अत्यधिक स्टॉक जमा है। इसकी अगली फसल पैदावार भी बम्पर होने की संभावना है। होटल, रेस्तरां और छोटे खान पान की दुकानों और खोमचे वालों की कारोबारी मांग बढ़ने तथा इन तेलों के मुकाबले देशी तेल कीमतों के महंगा बैठने के कारण सोयाबीन, मूंगफली देशी तेल कीमतें पूर्ववत बंद हुई।
तेल-तिलहन के शुक्रवार को बंद भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल) सरसों तिलहन – 5,150- 5,200 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये। मूंगफली दाना – 4,605- 4,655 रुपये। वनस्पति घी- 965 – 1,070 रुपये प्रति टिन। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 12,020 रुपये। मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 1,805- 1,855 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 10,400 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 1,615 – 1,755 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 1,725 – 1,845 रुपये प्रति टिन।
तिल मिल डिलिवरी तेल- 11,000 – 15,000 रुपये। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 9,420 रुपये। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 9,150 रुपये। सोयाबीन तेल डीगम- 8,320 रुपये। सीपीओ एक्स-कांडला-7,450 से 7,500 रुपये। बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 8,300 रुपये। पामोलीन आरबीडी दिल्ली- 8,900 रुपये। पामोलीन कांडला- 8,140 रुपये (बिना जीएसटी के)। सोयाबीन तिलहन डिलिवरी भाव 3,625- 3,650 लूज में 3,360–3,425 रुपये। मक्का खल (सरिस्का) – 3,500 रुपये