मुनाफावसूली से सेंसेक्स 667 अंक लुढ़क कर 37000 से नीचे बंद

0
618

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। निवेशकों की मुनाफावसूली से कारोबार के अंत में सेंसेक्स 667.29 अंक या 1.77% नीचे 36,939.60 पर और निफ्टी 173.60 पॉइंट या 1.57% नीचे 10,899.85 पर बंद हुआ। आज बीएसई 11.16 अंक नीचे और निफ्टी 15.9 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला था।

दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 695.66 अंक तक और निफ्टी 191.2 पॉइंट तक नीचे चला गया। आज बंधन बैंक के शेयर में 10% की गिरावट रही। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 129.18 अंक नीचे 37,606.89 पर और निफ्टी 28.70 पॉइंट नीचे 11,073.45 पर बंद हुआ था।

बीएसई ऑटो सेक्टर में शामिल इन कंपनियों के शेयरों में बढ़त

कंपनीबढ़त (%)
टाटा मोटर्स7.98 %
मदरसन सुमी सिस्टम3.06 %
TVS मोटर2.33 %
अशोक लेलैंड1.34 %
आयशर मोटर0.78 %

बीएसई पर करीब 43 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 146 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,830 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,417 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,236 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 143 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 76 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 378 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 267 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

आज के टॉप-5 गेनर स्टॉक्स

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
अंबर एंटरप्राइजेज इंडिया लिमिटेड1722.25241.2016.29
एरिस लाइफसाइंसेस लिमिटेड540.4048.759.92
ग्रेन्यूल्स इंडिया299.7526.809.82
रत्नमणि मेटल1132.2588.408.47
जुबिलेंट लाइफ862.3067.008.42