नई दिल्ली। Mahindra & Mahindra ने जुलाई, 2020 में अपनी बिक्री रिपोर्ट जारी की है। कंपनी ने बीते माह घरेलू बाजार और निर्यात को मिलाकर 25,678 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि जुलाई, 2019 में बेची गई 40,142 यूनिट्स की तुलना में करीब 36 फीसद कम है। कोरोनावायरस के प्रभाव के बाद कार निर्माता कंपनी ने धीरे-धीरे बाहर आ रही है।
Mahindra की कुल घरेलू बिक्री की बात की जाए तो जुलाई, 2019 में बेची गई 37,474 यूनिट्स की तुलना में 24,211 यूनिट्स की बिक्री की है। साल दर साल की बात की जाए तो कंपनी की बिक्री में 68 फीसद की गिरावट आई है हालांकि जून, 2020 की तुलना में कंपनी की बिक्री में इजाफा हुआ है। Mahindra की जुलाई में हुई बिक्री में दोगुना इजाफा हुआ है, क्योंकि कंपनी ने जून, 2020 में 19,358 यूनिट्स की बिक्री की थी।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ऑटोमोटिव डिविजल के सीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर Veejay Nakra ने कहा कि “हम महिंद्रा में अपनी कुल व्हीकल बिक्री में इजाफा देखकर खुश हैं, लॉकडाउन खत्म होने के बाद ग्रामीण बाजार और सेमी अर्बन भारत में वाहनों की बिक्री में इजाफा देखने को मिल रहा है। जून की तुलना में वाहनों की पूछताछ और बुकिंग स्तर पर बढ़ोतरी हो रही है, जिसमें यूटिलिटी व्हीकल औऱ छोटे कर्मशियल व्हीकल शामिल हैं। जैसा कि हमने प्रोडक्शन में ग्रोथ दर्ज की है और सबसे बड़ी चुनौती सप्लाई चैन है और इन चुनौतियों को देखते हुए काम करना हमारे लिए सबसे जरूरी है।”
Mahindra के पैसेंजर व्हीकल (PV) की बिक्री की बात की जाए तो कंपनी ने जुलाई, 2020 में 11,025 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि बीते साल समान अवधि में बेची गई 16831 यूनिट्स की तुलना में साल दर साल के हिसाब से करीब 34 फीसद कम है। वहीं दूसरी ओर यूटिलिटी व्हीकल की बात की जाए तो कंपनी ने 10,898 यूनिट्स की बिक्री की है जो कि बीते साल इसी अवधि में बेची गई यूनिट्स से कम है।