निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 558 अंक उछलकर 38,492 के पार बंद

0
866

मुंबई। मंगलवार को कारोबार के दूसरे दिन निवेशकों के समर्थन से बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 558.22 अंक या 1.47% ऊपर 38,492.95 पर और निफ्टी 168.75 पॉइंट या 1.52% ऊपर 11,300.55 पर बंद हुआ।

आज बीएसई 117.45 अंक ऊपर और निफ्टी 22.3 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला था। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 619.99 अंक तक और निफ्टी 185.95 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। आज प्रेस्टीज एस्टेट के शेयर में 10% का उछाल रहा। इससे पहले सोमवार को बीएसई 194.17 अंक नीचे 37,934.73 पर और निफ्टी 62.35 पॉइंट नीचे 11,131.80 पर बंद हुआ था।

रामदेव की सोया इंडस्ट्री के शेयर फिसले, फ्यूचर रिटेल में उछाल
आज बाबा रामदेव की रुचि सोया इंडस्ट्रीज लिमिटेड के शेयर 5 फीसदी गिरावट के साथ खुले। हालांकि, कारोबार खत्म होने पर कंपनी के शेयर में 3% की गिरावट रही। दूसरी तरफ, रिलायंस से डील की खबरों के बीच आज दूसरे दिन भी फ्यूचर रिटेल लिमिटेड के शेयर में दिनभर 5% की बढ़त बनी रही।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक2.49 %
बंधन बैंक1.98 %
कोटक बैंक1.62 %
एक्सिस बैंक1.36 %
HDFC बैंक1.24 %
फेडरल बैंक0.98 %