हरे निशान पर खुला बाजार, सेंसेक्स 38,100 और निफ्टी 11,000 के ऊपर

0
568

मुंबई। आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार हरे निशान पर खुला। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 23.43 अंक यानी 0.06 फीसदी ऊपर 38152.33 के स्तर पर खुला। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 0.16 फीसदी यानी 17.85 अंकों की बढ़त के साथ 11212 के स्तर पर खुला।

दिग्गज शेयरों की बात करें, तो आज रिलायंस एशियन पेंट्स, बीपीसीएल, टाटा स्टील, गेल, टीसीएस, एल एंड टी, बजाज फाइनेंस और टेक महिंद्रा की शुरुआत बढ़त पर हुई। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील, पावर ग्रिड, श्री सीमेंट, जी लिमिटेड, इंफोसिस, यूपीएल, विप्रो, मारुति और अडाणी पोर्ट्स के शेयर गिरावट पर खुले।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज बैंक और फाइनेंस सर्विसेज के अतिरिक्त सभी सेक्टर्स लाल निशान पर खुले। इनमें मेटल, फार्मा, एफएमसीजी, ऑटो, आईटी, प्राइवेट बैंक, पीएसयू बैंक, रियल्टी और मीडिया शामिल हैं।

प्री ओपन के दौरान यह था शेयर मार्केट का हाल
प्री ओपन के दौरान शेयर मार्केट हरे निशान पर था। सुबह 9.10 बजे सेंसेक्स 146.44 अंक यानी 0.38 फीसदी की बढ़त के बाद 38275.34 के स्तर पर था। वहीं निफ्टी 30.85 अंक यानी 0.28 फीसदी ऊपर 11225 के स्तर पर था।

मामूली गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
पिछले कारोबारी दिन शेयर बाजार मामूली गिरावट पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 0.03 फीसदी की गिरावट के साथ 11.57 अंक नीचे 38128.90 के स्तर पर बंद हुआ था और निफ्टी 0.19 फीसदी नीचे 21.30 अंकों की गिरावट के साथ 11194.15 के स्तर पर बंद हुआ था।