कोटा में एक ही दिन में 46 कोरोना पॉजिटिव मिले

0
392

कोटा। शहर में सोमवार को कुल 46 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। यह आंकड़ा बढ़कर के अब 1401 पर पहुंच गया है। शहर में सुबह 16 और शाम को 20 पॉजिटिव पाए गए हैं।लगातार आ रहे मरीजों से शहर में समस्याएं बढती जा रही है। शाम को दादाबाडी, कोलीपाडा, जवाहर नगर, कोटडी, कुन्हाडी बालापुरा, मोखापाडा, उज्वल विहार, संतोषी नगर, विज्ञान नगर, लाडपुरा व शिवपुरा में कोरोना संक्रमित के आने से हडकंप मच गया है। शहर में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 35 व्यक्तियों की जान जा चुकी है।

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ विजय सरदाना ने बताया कि सुबह रामपुरा, महावीर नगर थर्ड, संगम रेस्टोरेंट की गली, मोखा पाड़ा, पीएचसी सूरजपोल, विज्ञान नगर, सिंधी कॉलोनी, बल्लभबाड़ी, अनंतपुरा , रेतवाली, टिपटा, भदाना, दुर्गा नगर, तुल्ला पुरा, खाई रोड, संजय नगर सहित कई इलाकों से कोरोना संक्रमित सामने आए हैं। इसके साथ ही बूंदी में 18 पॉजिटिव व बारां में 6 पॉजिटिव सामने आए हैं।