कोटा में एक ही दिन में 59 कोरोना पॉजिटिव मिले, अब तक 35 मौतें

0
487

कोटा।शहर में कोरोना संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा। रविवार शाम को 24 और कोरोना पॉजिटिव सामने आए। इस तरह एक दिन में अब तक कुल 52 नए संक्रमित सामने चुके हैं। कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1355 हो गई है। रविवार को एक कोरोना रोगी की मौत भी हुई। इनको कोरोना के साथ डबल निमोनिया भी था। इससे मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है।

शाम की रिपोर्ट में मिले संक्रमितों में एक शख्स एमबीएस अस्पताल से संबंधित है। दो संक्रमित सकतपुरा व तीन कुन्हाड़ी के हैं। नंदविहार, फ्रेंडस कॉलोनी व टिप्टा से एक-एक, इंदिरा मार्केट से 3, मकबरा से दो, महावीर नगर से एक, बालाकुंड से 3, आरएसी सैकंड से दो, नयापुरा और पुरानी सब्जीमंडी से एक-एक व्यक्ति संक्रमित मिले हैं। आरपीएस कॉलोनी के एक 85 वर्ष पुरुष को 25 जुलाई को दोपहर 3 बजे भर्ती किया था। 26 जुलाई को उनकी डबल निमोनिया से मौत हो गई।

कोरोना पॉजिटिव की सूची एमबीएस अस्पताल से 29 वर्ष पुरुष, नंद विहार से 66 वर्ष पुरुष, दोस्तपुरा कॉलोनी से 40 वर्ष महिला, सकतपुरा से 47वर्ष पुरुष , 22 वर्ष युवती, कुन्हाड़ी से 35 वर्ष पुरुष, 39 एवं 58 वर्ष महिला, टिप्टा से 32वर्ष पुरुष, इंदिरा मार्केट से 18,40 वर्ष पुरुष एवं 15 वर्ष किशोरी, 40 वर्ष पुरुष सेक्टर 7 हनुमान मंदिर के पास, महावीर नगर से 52 वर्ष पुरुष, मकबरा से 43 वर्ष पुरुष, 30वर्ष महिला, बालकुंड से 15,49 वर्ष पुरुष एवं 47 वर्ष महिला, आरएसी से 33 वर्ष पुरुष, 34 वर्ष महिला , नयापुरा से 61 वर्ष महिला, पुरानी सब्ज़ी मंडी से 52 वर्ष पुरुष कोरोना संक्रमित मिले हैं।