मारुति सुजुकी S-Cross 5 अगस्त को होगी लॉन्च, जानिए फीचर्स

0
755

नई दिल्ली। Maruti Suzuki ने अपनी लंबे समय इंतजार की जा रही कार Maruti Suzuki S-Cross petrol की लॉन्चिंग तारीख की घोषणा कर दी है। कंपनी अगले महीने इस कार की कीमत की जानकारी देगी। पेट्रोल इंजन वाली S-Cross को भारतीय बाजार में 5 अगस्त, 2020 को लॉन्च किया जाएगा। इस कार को 2020 Auto Expo में शोकेस किया गया था।

यह कार मार्केट में जल्दी ही लॉन्च होने वाली थी, लेकिन जानलेवा कोरोनावायरस की वजह से हुए देशव्यापी लॉकडाउन के कारण स्थिति खराब हुई और इसकी लॉन्चिंग में देरी हुई। अब कंपनी ने ऑफिशियली इस कार की लॉन्चिंग की तारीख की घोषणा कर दी है। कई डीलर्स इस कार की बुकिंग भी ले रहे हैं, जिसके लिए टोकन अमाउंट 11,000 रुपये है। वेरिएंट: इस क्रॉसओवर कार को मार्केट में Sigma, Delta, Zeta और Alpha जैसे 4 वेरिएंट में पेश किया जाएगा।

डिजाइन और फीचर्स:पेट्रोल डिजाइन और डाइमेंशन के मामले में पहले जैसी होगी। इस कार में LED प्रोजेक्टर हैडलैंप, 16 इंच एलॉय व्हील, क्रूज कंट्रोल, 7-इंच स्मार्टप्ले स्टूडियो 2.0 सिस्टम के साथ एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो कंपेटिबिलिटी, स्मार्ट की के साथ पुश बटन स्टार्ट, ऑटो फोल्डिंग ओआरवीएमएस के साथ इंटीग्रेटेड टर्न इंडीकेटर, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।

पावर और स्पेशिफिकेशन: पावर और स्पेशिफिकेशन की बात की जाए तो BS6 Maruti Suzuki S-Cross पेट्रोल में 1.5 लीटर K15B माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दिया जाएगा। यह अब तक Maruti Suzuki Ciaz, Maruti Suzuki XL6, Maruti Suzuki Ertiga और Maruti Suzuki Vitara Brezza में दिया गया समान इंजन होगा।

पेट्रोल इंजन SHVS माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी मोटर के साथ 112 bhp की पावर और 134 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन की बात की जाए तो इंजन 5 स्पीड मैनुअल और 4 स्पीड टॉर्क कंवर्टर यूनिट से लैस होगा। इस कार से संबंधित अधिक जानकारी इसकी ऑफिशियल लॉन्चिंग के समय ही पता चलेगी।