औद्योगिक क्षेत्र में भी शुरू होगा डोर टू डोर कचरा संग्रह

0
494

कोटा। शहर के औद्योगिक क्षेत्रों में भी डोर टू डोर कचरा संग्रह शुरू होगा। यह जानकारी रीको के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गर्ग ने लघु उद्योग भारती एवं दी एसएसआई एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में इंद्रप्रस्थ औद्योगिक क्षेत्र के रोड नंबर पांच पर आयोजित सघन पौधरोपण का कार्यक्रम के दौरान दी।

समारोह की अध्यक्षता करते हुए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी ने कहा कि कोटा का व्यापार एवं उद्योग जगत सामाजिक सरोकार में राजस्थान में अव्वल है। चाहे स्वच्छता अभियान हो, स्वास्थ्य शिविर, ब्लड डोनेशन, पौधरोपण, प्लास्टिक मुक्त अभियान हो, हम सदैव शहर में जनहित की योजना में अग्रणी रहते हैं।

उन्होंने बताया कि पिछले 5 वर्षों से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सघन पौधरोपण कराया गया, जिसकी बदौलत पठारी क्षेत्रो में भी वृक्ष दिखने लगे हैं। औद्योगिक क्षेत्र हरा भरा दिखने लगा है पहली बार औद्योगिक क्षेत्र में स्वच्छता अभियान चलाया गया। उस दौरान सैकड़ों ट्रोली कचरा उठाया गया। हमारे द्वारा उस दौरान रीको से सघन वृक्षारोपण एवं डोर टू डोर कचरा उठाने की मांग की जा रही थी। उसे रीको ने लागू किया है।

समारोह के विशिष्ट अतिथि दीएसएसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंद राम मित्तल ने कहा कि औद्योगिक क्षेत्र के समुचित विकास के लिए हम तत्पर है। हमारा मुख्य उद्देश्य सभी औद्योगिक क्षेत्र हरियाली युक्त स्वच्छता प्रदान करने का है। लघु उद्योग भारती एवं दी एसएसआई एसोसिएशन इसके लिए सदैव तत्पर रहती है। कोटा व्यापार महासंघ का सदैव औद्योगिक संगठनों को सहयोग मिलता है।

उसके चलते ही हम कोरोना वायरस के समय लोक डाउन के दौरान कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी के नेतृत्व में लाखों खाने के पैकेट एवं हजारों राशन के किट बांटकर जनसेवा का अनूठा उदाहरण पेश किया। जिसके लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि इतने खतरनाक वायरस की चिंता नहीं करते हुए व्यापारियो एव उद्यमियों ने सड़कों पर निकल कर जनता का दर्द दूर किया, वह एक अनुकरणीय कार्य है।

समारोह के मुख्य अतिथि रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गर्ग ने कहा कि रीको द्वारा सभी औद्योगिक क्षेत्रों मे औद्योगिक संगठनों के सहयोग से 9000 वृक्ष लगाए जा रहे हैं। इसमें टी गार्ड एवं देखभाल की जिम्मेदारी एक एजेंसी को दी गई है। साथ ही व्यापारी एवं उद्यमियों की मांग को देखते हुए फैक्ट्रियों से रीको द्वारा डोर टू डोर कचरा उठाने के टेंडर कर दिए गए हैं जो शीघ्र ही शुरू हो जाएंगे।

लघु उद्योग भारती के प्रांतीय सचिव एवं दीएसएसआई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अचल पोद्दार अध्यक्ष मनोज राठी सचिव अमित सिंघल ने कहा कि हमने हर साल 350 पेड लगाने एवं उनको चलाने का लक्ष्य बनाया है। दीएसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता एवं निर्वाचित अध्यक्ष जम्बू कुमार जैन ने कहा कि दी एसएसआई एसोसिएशन हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी हजारों पेड़ लगाएगी।

माहेश्वरी एवं मित्तल का अभिनन्दन
हाडोती कोटा स्टोन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष राजेश गुप्ता दीएसएसआई एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, जम्बू कुमार जैन लघु उद्योग भारती के प्रांतीय अध्यक्ष अचल पोद्रार, अध्यक्ष मनोज राठी सचिन के अमित सिघंल दीएसएसआई एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष विपिन सूद लघु उद्योग भारती के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र जैन यशपाल भाटिया दीएस एसआई एसोसिएशन के पूर्व सचिव दीपक मेहता रघु शर्मा ने लॉकडाउन एवं कोरोना वायरस के दौरान अनुकरणीय कार्य करने के लिए कोटा व्यापार महासंघ के महासचिव अशोक माहेश्वरी एवं दी एस एसआई एसोसिएशन के संस्थापक अध्यक्ष गोविंदराम मित्तल का अभिनंदन कर स्मृति चिन्ह भेंट किया। रीको के क्षेत्रीय प्रबंधक एसके गर्ग को डोर टू डोर कचरा उठाने के पायलेट प्रोजेक्ट के लिए सम्मानित किया।