सेंसेक्स 399 अंक उछल कर 37,418 के पार बंद, निफ्टी 11,022 के ऊपर

0
592

मुंबई। सोमवार को कारोबार के पहले दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 388.89 अंक ऊपर और निफ्टी 97.75 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 413.29 अंक तक और निफ्टी 116 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 398.85 अंक या 1.08% ऊपर 37,418.99 पर और निफ्टी 120.50 पॉइंट या 1.11% ऊपर 11,022.20 पर बंद हुआ। आज महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल और IOL केमिकल्स के शेयर में रहा 10% का उछाल रहा। इससे पहले शुक्रवार को बीएसई 548.46 अंक ऊपर 37,020.14 पर और निफ्टी 161.75 पॉइंट ऊपर 10,901.70 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
RBL बैंक3.10 %
HDFC बैंक3.06 %
फेडरल बैंक2.98 %
ICICI बैंक2.54 %
इंडसइंड बैंक1.48 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया1.25 %
सिटी यूनियन बैंक0.12 %
एक्सिस बैंक0.10 %

बीएसई पर करीब 40 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 146 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,874 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,518 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,168 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 100 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 58 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 390 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 268 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा