कम्पोजिशन डीलर्स 2019-20 की रिटर्न अब 31 अगस्त तक कर सकेंगे दाखिल

0
2053

नयी दिल्ली। सरकार ने कम्पोजिशन डीलरों के लिए 2019-20 का वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की समयसीमा बढ़ाकर 31 अगस्त कर दी है। केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) की अधिसूचना में कहा गया है कि कम्पोजिशन डीलरों के लिए जीएसटीआर-4 वार्षिक रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा को 15 जुलाई से बढ़ाकर 31 अगस्त किया जा रहा है।

कोई भी करदाता जिसका कारोबार 1.5 करोड़ रुपये से कम है, जीएसटी कम्पोजिशन योजना का विकल्प चुन सकता है। इस योजना के तहत विनिर्माताओं और व्यापारियों को एक प्रतिशत का माल एवं सेवा कर (जीएसटी) देना होता है। शराब नहीं परोसने वाले रेस्तरांओं को पांच प्रतिशत जीएसटी देना होता