पिछले 100 साल का सबसे बड़ा आर्थिक संकट Covid-19: RBI गवर्नर

0
483

नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शशिकांत दास ने शनिवार को कहा कि Covid-19 पिछले 100 साल का सबसे बड़ा स्वास्थ्य एवं आर्थिक संकट है। उन्होंने ‘सातवीं एसबीआई बैंकिंग और आर्थिक कॉन्क्लेव’ को संबोधित करते हुए यह बात कही।

शशिकांत दास ने कहा, ‘Covid-19 पिछले 100 साल का सबसे बड़ा आर्थिक एवं स्वास्थ्य से जुड़ा संकट है। यह अच्छी बात है कि इकोनॉमी में सुधार के संकेत नजर आ रहे हैं। उल्लेखनीय है कि देश के केंद्रीय बैंक ने कोरोनावायरस की वजह से उपजे संकट को देखते हुए कई तरह के उपाय किए हैं। देश की आर्थिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए केंद्रीय बैंक पिछले दो द्विमासिक बैठकों में रेपो रेट में कमी कर चुका है।

उन्होंने कहा कि इस वजह से उत्पादन, नौकरियों एवं स्वास्थ्य पर अभूतपूर्व नकारात्मक प्रभाव देखने को मिला है। इस संकट ने पहले से मौजूद वैश्विक व्यवस्था, ग्लोबल वैल्यू चेन और दुनियाभर में लेबर एंड कैपिटल मुवमेंट को प्रभावित किया है।’

आरबीआई गवर्नर दास ने कहा कि कोविड-19 महामारी हमारी आर्थिक एवं वित्तीय व्यवस्था की मजबूती एवं लचीलता को परखने के लिहाज से अब तक का सबसे बड़ा टेस्ट है। उन्होंने कहा कि संकट के इस काल में हमारी वित्तीय व्यवस्था को बचाने के लिए और अर्थव्यवस्था को सपोर्ट करने के लिए RBI ने कई तरह के कदम उठाए हैं।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि आरबीआई की सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि वित्तीय स्थिरता भी समान रूप से महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि जोखिम की पहचान के लिए आरबीआई ने अपने निगरानी तंत्र को मजबूत बनाया है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रहे इस दो दिवसीय कॉन्क्लेव को SBI के चेयरमैन रजनीश कुमार एवं अन्य लोग संबोधित कर चुके हैं।