सैमसंग गैलेक्सी S20+ BTS एडिशन भारत में 2 जुलाई को होगा लॉन्च

0
617

नई दिल्ली। Samsung Galaxy S20+ BTS Edition भारत में 2 जुलाई को लॉन्च होगा। सोमवार को सैमसंग ने जानकारी दी कि नए मॉडल की प्री-बुकिंग 1 जुलाई से शुरू हो जाएंगी। सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन में रियर पैनल पर्पल कलर में है जिस पर BTS थीम के साथ BTS लोगो बना हुआ है। दक्षिण कोरियाई कंपनी ने इसी महीने सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन के साथ गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन इयरबड्स भी लॉन्च किए थे।

सैमसंग इंडिया के ऑफिशल ट्विटर अकाउंट से देश में सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन लॉन्च करने की घोषणा की गई। हालांकि, अभी कंपनी ने सैमसंग गैलेक्सी बड्स+ बीटीएस एडिशन इयरबड्स को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।

भारत में संभावित कीमत
याद दिला दें कि सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीएस एडिशन को ग्लोबल मार्केट में 1,249.99 डॉलर (करीब 94,500 रुपये) में लॉन्च किया गया है। भारत में भी हैंडसेट को इसी कीमत पर लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। नया स्पेशल एडिशन सिंगल हेज़ पर्पल कलर में आता है।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
सैमसंग गैलेक्सी एस20+ बीटीए एडिशन के सभी स्पेसिफिकेशन्स रेगुलर गैलेक्सी एस20+ मॉडल वाले ही हैं। हालांकि, इस एडिश में स्पेशल वॉलपेपर्स, आइकन और रिंगटोन के साथ बीटीएस थीम मिलेगी। फोन में 6.7 इंच इनफिनिटी-ओ डायनमिक एमोलेड डिस्प्ले है। हैंडसेट वन यूआई के साथ ऐंड्रॉयड 10 पर चलता है। फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 990 प्रोसेसर, 12 जीबी रैम दी गई है।

स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरे के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 10 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।सैमसंग ने इस फोन में 512 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी है। गैलेक्सी एस20+ में 5जी, 4जी एलटीई, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिए गए हैं। स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। इसके अलावा 4500mAh बैटरी दी गई है।