निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 329 और निफ्टी 94 अंक ऊपर बंद

0
584

मुंबई। निवेशकों के समर्थन से शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बीएसई 302.68 अंक ऊपर और निफ्टी 90 पॉइंट की बढ़त के साथ खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई 398.94 अंक तक और निफ्टी 118.85 पॉइंट तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

कारोबार के अंत में बीएसई 329.17 अंक या 0.94% ऊपर 35,171.27 पर और निफ्टी 94.10 पॉइंट या 0.91% ऊपर 10,383.00 पर बंद हुआ। आज यूको बैंक के शेयर में 15 फीसदी की बढ़त रही। इससे पहले गुरुवार को बीएसई 26.88 अंक नीचे 34,842.10 पर और निफ्टी 16.40 पॉइंट नीचे 10,288.90 पर बंद हुआ था।

बीएसई में शामिल इन बैंक शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
इंडसइंड बैंक3.64 %
HDFC बैंक2.59 %
फेडरल बैंक2.49 %
एक्सिस बैंक0.87 %
सिटी यूनियन बैंक0.85 %
बंधन बैंक0.70 %

बीएसई पर करीब 37 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 140 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,865 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,657 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,062 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 130 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 57 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 540 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 164 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

आज के टॉप-5 शेयर

कंपनीLTPबढ़तबढ़त (%)
यूको बैंक16.142.1715.53
सेंट्रल बैंक इंडस्ट्रीज19.792.5614.86
टीटीके प्रेस्टीज5663.90517.9510.07
इंडियन ओवरसीज बैंक13.181.199.92
फिनोलेक्स इंडस्ट्रीज520.6036.007.43