ब्याज दरों पर फैसला आज , RBI से सस्ते कर्ज की उम्मीद

0
662

नई दिल्ली । आरबीआई गवर्नर उर्जित पटेल के नेतृत्व में 6 सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति बुधवार को नीतिगत ब्याज दरो में कटौती को लेकर फैसला करेगी। 1 और 2 अगस्त को प्रस्तावित इस बैठक में ब्याज दरों में 0.25 फीसद कटौती की उम्मीद है क्योंकि महंगाई दर निचले स्तर पर है।

इस बैठक का फैसला बुधवार को सामने आएगा और इंडस्ट्री के साथ-साथ स्टॉक मार्केट की नजर इस फैसले पर टिकी हुई है। बैंकरों को उम्मीद है कि भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) अपने मौद्रिक रुख को बदलने और बेंचमार्क उधार दर में कम से कम 0.25% की कटौती करेगा।

वहीं कुछ लोगों को उम्मीद है कि जून में खुदरा मुद्रास्फीति के 1.54% के ऐतिहासिक निम्नतम स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्रीय बैंक दरों में कटौती कर सकता है।

पिछली बैठक में क्या हुआ था फैसला
पिछले छह व सात जून को हुई एमपीसी की बैठक में रेपो रेट 6.25 फीसद पर पूर्ववत रखने का फैसला किया गया था। इसमें कहा गया था कि महंगाई बढ़ने की आशंका के चलते ब्याज दर नहीं बढ़ाई गई है।

गौरतलब है कि केंद्रीय बैंक ने आखिरी महीने कहा था कि एमपीसी की अगली बैठक 1 और 2 अगस्त 2017 को होगी जो कि वित्त वर्ष 2017-18 की तीसरी द्वैमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा होगी।

इस बैठक में जो भी फैसला होगा वो 2 अगस्त 2017 को वेबसाइट के माध्यम से दोपहर 2 बजकर 30 मिनट पर प्रकाशित किया जाएगा।