मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के तार अब कुछ बड़े बैनर्स की दादागिरी से जोड़ने की कोशिश की जा रही है। सोशल मीडिया पर Kamal R Khan उर्फ KRK का एक ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें कहा गया है कि फिल्मी दुनिया के कुछ बड़े नाम ही तय करते हैं कि किसे इंडस्ट्री में टिके रहने देना है और किसे खत्म करना है। इस मामले में करण जौहर से लेकर आलिया भट्ट तक को घसीट लिया है।
KRK का कहना है कि केवल छह कंपनियां बॉलीवुड को कंट्रोल करती हैं। ये हैं – 1, धर्मा (करण जौहर), 2. वाईआरएफ (आदित्य चोपड़ा), 3. टी सीरीज (भूषण), 4. बालाजी (एकता कपूर), 5. नाडियाडवाला (साजिद) और सलमान खान की फिल्म्स। वैसे KRK ने 27 फरवरी को किए अपने एक ट्वीट में भी लिखा था कि इन छह कंपनियों ने सुशांत सिंह राजपूत को बैन कर दिया है ताकि वह केवल वेब सीरीज या टीवी सीरियल ही कर सके। इस तरह केआरके का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत को तो फरवरी में ही बैन कर दिया गया था।
केआरके ने भी हाल ही में अपने ट्विटर अकाउंट पर कुछ लिखा था जिसमें उन्होंने दावा किया था कि वो कई राज जानते हैं लेकिन बताएंगे नहीं। क्योंकि ये लोग उनके भी दुश्मन हो जाएंगे। कंगना रनौट ने तो खुले आम सुशांत की मौत को हत्या करारा दिया है। उनकी वीडियो भी खूब देखा जा रहा है।