रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में मंगलवार को धनिया की 7000 बोरी की आवक रही। बाजार शुरुआत में 50 से 75 रु की तेजी के साथ खुले थे, जो बाद में समान पोजिशन पर नजर आये। कोटा मण्डी में धनिया की 4000 बोरी की आवक थी,लेकिन भाव पड़े रहे। कुंभराज में 6000 बोरी और गोंडल मण्डी में 4000 बोरी, जूनागढ़ में 1700 बोरी, राजकोट में 4500 बोरी की आवक रही।
धनिया के भाव: बादामी 4700 से 4950 रु, ईगल 5000 से 5250 रु, स्कुटर 5300 से 5550 रु, चालू रंगदार 5700 से 7000, बढ़िया रंगदार 7500 से 9000 रु, एक्स्ट्रा ग्रीन 9500 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल। बिल्टियों के भाव : टैक्स पैड बिल्टियो में बादामी 5800/5900 ईगल 6200/6300/वहीं गुजरात ईगल 6100/ईगल से अच्छा 6200/का भाव नेट कैश रहा।