राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सुलगे, नौ दिनों में पांच रुपए से ज्यादा बढ़े दाम

0
687

जयपुर। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल सुलग रहे हैं। जयपुर में नौ दिनों में पेट्रोल के दाम 5.35 रुपए और डीजल के दाम 5.18 रुपए तक बढ़ चुके हैं। सोमवार को पेट्रोल 83.14 रुपए प्रति लीटर तक पहुंच गया है, जो प्रदेश में सबसे महंगा है। गत 7 जून को पेट्रोल के भाव 77.79 रुपए प्रति लीटर थे, जो 15 जून को बढ़ कर 83.14 रुपए तक पहुंच गए। उधर, डीजल के भाव 7 जून को 70.33 रुपए प्रति लीटर थे, जो 15 जून को 75.51 रुपए लीटर पहुंच गए।

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 75.78 रुपए से बढ़कर 76.26 रुपए प्रति लीटर हो गई। इसी तरह डीजल का दाम 74.62 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया जो रविवार को यह 74.03 रुपए प्रति लीटर था। इस तरह दिल्ली में पेट्रोल के दामों 48 पैसे की बढ़ोतरी हुई और डीजल के भावों में 59 पैसे की बढ़ोतरी हुई है।

इस तरह, मुंबई में अब पेट्रोल 83.17 रुपए प्रति लीटर और डीजल 73.21 रुपए प्रति लीटर होगा। चेन्नई निवासियों को एक लीटर पेट्रोल के लिए 79.96 रुपए और डीजल के लिए 72.69 रुपए प्रति लीटर का भुगतान करना होगा। वहीं, कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 78.10 रुपए और डीजल की कीमत 70.33 रुपए लीटर है। कमोबेश सभी शहरों में इसी तरह से पेट्रोल की कीमतों में करीब 50 पैसे और डीजल की कीमतों में 60 पैसे की बढ़ोतरी की गई है।

जयपुर में 15 जून को पेट्रोल के भावों 52 पैसे की वृद्धि हुई और आज जयपुर में पेट्रोल के दाम 83.14 रुपए दर्ज किए गए। जबकि डीजल के भावों में 59 पैसे की वृद्धि हुई और जयपुर में आज पेट्रोल के दाम 75.51 रुपए दर्ज किए गए। वहीं कोटा में पेट्रोल 51 पसे बढ़कर 82.69 रुपये और डीजल 58 पसे उछल कर 75. 08 रुपये प्रति लीटर पर जा पहुंचा।