5000mAh बैटरी के साथ सैमसंग गैलेक्सी A31 लॉन्च

0
551

नई दिल्ली। दक्षिण कोरिया की कंपनी सैमसंग ने भारत में नया स्मार्टफोन Galaxy A31 लॉन्च कर किया है। यह साल 2020 में आने वाला सैमसंग गैलेक्सी A-सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स मिलते हैं। कंपनी दावा करती है कि सिंगल चार्ज में फोन लगातार 22 घंटों तक विडियो दिखा सकता है। तो आइए जानते है इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में।

भारत में Samsung Galaxy A31 स्मार्टफोन तीन कलर ऑप्शन- ब्लू, ब्लैक और वाइट में मिलेगा। यह फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा, जिसकी कीमत 21,999 रुपये रखी गई है। यह गुरुवार से ही ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा।

क्वाड रियर कैमरा
फोन में 48MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसमें 48 मेगापिक्सव का प्राइमरी सेंसर, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर, 5 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर और 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

6.4 इंच का डिस्प्ले
सैमसंग गैलेक्सी ए31 में 6.4 इंच का सुपर ऐमोलेड इनफिनिटी-यू डिस्प्ले मिलता है। यह FHD+ रेजॉलूशन वाला डिस्प्ले है। फोन में ऑक्टाकोर प्रोसेसर, 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। फोन 15W फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करने वाली 5000 mAh की बैटरी के साथ आता है।