निफ्टी शुरुआत कारोबार में 10,043 अंक की नयी ऊंचाई पर

0
861

मुंबई। शुरुआती कारोबार में आज निफ्टी 10,043 अंक की नयी ऊंचाई पर पहुंचा। इसी प्रकार सेंसेक्स 133 अंक चढकर 32,442.93 अंक पर खुला। इसके पीछे अहम कारण उम्मीद से अधिक कोरपोरेट आय रही।

पूंजीगत वस्तुओं, धातुओं, तेल एवं गैस, उपभोक्ता वस्तुओं और बैंकिंग स्टॉक में खरीदारी में मजबूती से यह तेजी आयी।इंजीनियरिंग एवं निर्माण कंपनी एलएंड टी का शेयर 3.97 % अंक चढ़ा। शुक्रवार को कंपनी ने पहली तिमाई में उम्मीदों से अच्छा लाभ दर्ज किया । उसके समेकित शुद्ध लाभ में 50.59% की वृद्धि हुई थी। इससे एनएसई सूचकांक को मदद मिली।

50 कंपनियों के शेयरों पर आधारित एनएसई निफ्टी 28.80 अंक यानी 0.28% चढ़कर 10,043.30 अंक पर खुला।30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स भी शुरुआती कारोबार में मजबूत रहा। वह 133.05 अंक यानी 0.41% चढ़कर 32,442.93 अंक पर खुला। पूंजीगत वस्तुओं और धातु ने उसमें योगदान दिया।