नई दिल्ली। Samsung ने आखिरकार मंगलवार को अपनी गैलेक्सी एम सीरीज के दो बहु-प्रतीक्षित स्मार्टफोन्स भारत में लॉन्च कर दिए हैं। Samsung Galaxy M11 और Galaxy M01 को 15 हजार से कम कीमत वाले सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। नए गैलेक्सी एम11 में इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले और 5000mAh बैटरी जैसी खासियतें हैं। सैमसंग के इन दोनों फोन में बेहतरीन साउंड एक्सपीरियंस के लिए डॉल्बी एटमॉस टेक्नॉलजी दी गई है। डिवाइसेज में सैमसंग हेल्थ ऐप पहले से इंस्टॉल आता है।
Samsung Galaxy M11, Galaxy M01: कीमत और स्पेसिफिकेशन्सगैलेक्सी एम11 के 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 10,999 रुपये है जबकि 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट 12,999 रुपये में मिलेगा। यह फोन मेटैलिक ब्लू, ब्लैक और वॉयलट कलर्स में उपलब्ध होगा।
वहीं गैलेक्सी एम01 को 3 जीबी रैम व 32 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 8,999 रुपये है। गैलेक्सी एम01 ब्लैक, ब्लू और रेड कलर में आएगा। दोनों स्मार्टफोन्स देशभर में सैमसंग के ऑफलाइन स्टोर के अलावा सैमसंगडॉटकॉम पर भी मिलेगा। इसके अलावा ऐमजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी फोन को बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। हैंडसेट्स की बिक्री आज दोपहर 3 बजे से शुरू होगी।
Samsung Galaxy M11: स्पेसिफिकेशन्स
गैलेक्सी एम11 में 6.4 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-ओ डिस्प्ले है। फोन को पावर देने के लिए 5000mAh बैटरी दी गई है जो 15 वाट फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन में रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। गैलेक्सी एम11 स्मार्टफोन 3 जीबी रैम व 4 जीबी रैम विकल्प में मिलता है। हैंडसेट में 32 जीबी व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाकर 512 जीबी तक किया जा सकता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 450 प्रोसेसर दिया गया है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल प्राइमरी, 5 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड ऐंगल और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं। गैलेक्सी एम11 में सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। सैमसंग के इस स्मार्टफोन में ‘Alive Keyboard’ फीचर दिया गया है जिसके जरिए यूजर्स हिंदी, मराठी और तेलगू जैसी भाषाओं में आसानी से चैट कर सकते हैं। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं। इसके अलावा एक्सीलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी हैं। गैलेक्सी एम11 का डाइमेंशन 161.4×76.3×9.0 मिलीमीटर और वज़ 197 ग्राम है।
Samsung Galaxy M01: स्पेसिफिकेशन्स
सैमसंग गैलेक्सी एम01 में 5.7 इंच एचडी प्लस इनफिनिटी-वी डिस्प्ले दी गई है। हैंडसेट में दमदार 4000mAh बैटरी मौजूद है। फोन में फेस अनलॉक फीचर भी है। स्मार्टफोन में 3 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को 512 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है। हैंडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 439 प्रोसेसर है।
फोन में फोटोग्राफी के लिए 13 व 2 मेगापिक्सल कैमरे वाला ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग के इस फोन में 4जी वीओएलटीई, जीपीएस/ए-जीपीएस एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं।