रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में दो दिन के अवकाश के बाद मंगलवार को खुल गई। धनिया की आवक 15000 बोरी की रही। बाजार 50 से 100 रुपये क्विंटल तेज खुले थे। किन्तु दोपहर बाद भाव पूर्व स्तर पर आ गए। हल्के व मीडियम मालो में लेवाली ठीकठाक बनी रही। वही रंगदार मालो में लेवाली आज भी अच्छी दिखाई दी। जिससे बाजार बीच बीच मे ठीक दिखाई दिए।
कोटा मंडी में धनिया की 1700/1800 बोरी की आवक हुई। बाज़ार एनसीडेक्स को देखते हुये भाव 100/150 रुपये क्विंटल तेज खुले, जो अंत तक तेज ही बने रहे। यही स्थिति गुजरात गोंडल मण्डी की भी रही। वहां आवक 22000/25000 बोरी तथा भाव 100 रुपये क्विंटल ठीक रहे बिल्टियो में राजस्थान बादामी 5600 रुपये, ईगल 5900/6000 रुपये तथा गुजरात ईगल 5800 रुपये और 5900 रुपये गुजरात ईगल से माल केभाव ऊंचा रहे।
रामगंजमंडी में धनिया के भाव
बादामी 4700 से 4850 रुपये, ईगल 4950 से 5200 रुपये, स्कुटर 5300 से 5600 रुपये, चालू रंगदार 5800 से 7000 रुपये, बढ़िया रंगदार 7200 से 8500 रुपये, एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 12000 रुपये, स्पेशल 12500 से 15500 रुपये प्रति क्विंटल।