सेंसेक्स 260 और निफ्टी 67 अंक नीचे बंद, एक्सिस बैंक के शेयर 5.65% टूटा

0
936

मुंबई। सप्ताह में आज शुक्रवार को कारोबार के आखिरी दिन बीएसई और निफ्टी गिरावट के साथ बंद हुए। सुबह बीएसई 110.12 अंक नीचे और निफ्टी 38.35 पॉइंट की गिरावट के साथ खुला। शुरुआती ट्रेडिंग के दौरान शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव देखने रहा। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान बीएसई में 730 अंक और निफ्टी में 137 पॉइंट की गिरावट रही।

कारोबार के अंत में बीएसई 260.31 अंक या 0.84% नीचे 30,672.59 पर और निफ्टी 67.00 पॉइंट या 0.74% नीचे 9,039.25 पर बंद हुआ। इससे पहले गुरुवार को बीएसई और निफ्टी बढ़त के साथ बंद हुआ था। कल कारोबार के अंत में बीएसई 114.29 अंक ऊपर 30,932.90 पर और निफ्टी 39.70 पॉइंट ऊपर 9,106.25 पर बंद हुआ था।

बीएसई बैंकेक्स के इन शेयरों में गिरावट

बैंकगिरावट (%)
एक्सिस बैंक5.65 %
फेडरल बैंक4.32 %
ICICI बैंक4.32 %
RBL बैंक4.20 %
सिटी यूनियन बैंक2.72 %
इंडसइंड बैंक2.52 %
HDFC बैंक2.43 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया0.72 %

बीएसई पर करीब 53 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 121 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,450 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 971 कंपनियों के शेयर बढ़त में 1,316 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 42 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 99 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 235 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 212 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

RBI की घोषणा का बाजार पर असर नहीं हुआ

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इसमें उन्होंने रेपो रेट में 0.40% की कटौती करने का ऐलान किया। लिहाजा अब रेपो रेट 4.40% से घटकर 4% हो जाएगा। वहीं, रिवर्स रेपो रेट 3.75% से घटाकर 3.35% किया गया। लोन की किश्त चुकाने में छूट का समय 3 महीने और बढ़ाया, अगस्त तक फायदा मिलता रहेगा। हालांकि, इस घोषणा के बाद भी शेयर बाजार में उछाल नहीं आई।

दुनियाभर के बाजार गिरावट के साथ बंद

गुरुवार को दुनियाभर के बाजारों में गिरावट देखने को मिली। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 0.41 फीसदी की गिरावट के साथ 101.78 अंक नीचे 24,474.10 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 0.97 फीसदी गिरावट के