बाजार को रास नहीं आया का पैकेज, सेंसेक्स 1027 और निफ्टी 313 अंक लुढ़ककर बंद

0
697

मुंबई। सप्ताह में आज सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 150.53 अंक ऊपर और निफ्टी 21.45 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के शुरुआती आधा घंटे में ही सेंसेक्स में गिरावट आ गई। वहीं, दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये 1129 अंक से ज्यादा नीचे गिर गया।

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1027.80 अंक या 3.31% नीचे 30,069.93 पर और निफ्टी 313.60 पॉइंट या 3.43% नीचे 8,823.25 पर बंद हुआ। इससे पहले शुक्रवार को बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 25.16 अंक या 0.08% नीचे 31,097.73 पर और निफ्टी 5.90 पॉइंट या 0.06% नीचे 9,136.85 पर बंद हुआ था।

बाजार में गिरावट के प्रमुख कारण

  • बाजार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का राहत पैकेज रास नहीं आया। बाजार को तुरंत राहत की उम्मीद थी, जबकि इस पैकेज से बाजार को निकट भविष्य में राहत मिलने के आसार कम ही हैं। 
  • अमेरिका और चीन के बीच बढ़ते तनाव ने भी बाजार को हतोत्साहित किया। दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं के आर्थिक आंकड़े निराशाजनक बने हुए हैं। इसका असर भी घरेलू बाजारों पर पड़ा। बैंक और वित्तीय शेयर में बिकवाली का खासा दबाव देखने को मिला।

बीएसई बैंकेक्स के शेयरों का हाल

बैंकगिरावट (%)
HDFC बैंक5.56 %
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया6.55 %
कोटक बैंक4.89 %
सिटी यूनियन बैंक7.86 %
एक्सिस बैंक7.08 %
RBL बैंक9.22 %
फेडरल बैंक9.13 %
ICICI बैंक6.94 %
इंडसइंड बैंक9.63 %

ट्रेडिंग के दौरान सोना 47,865 रुपए तक पहुंचा
सोने की कीमतों में लगातार दूसरे दिन बढ़त देखने को मिली। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर आज ट्रेडिंग के दौरान 11:08am पर प्रति 10 ग्राम सोने का भाव 1.02% की बढ़ोतरी के साथ 47,865 रुपए तक पहुंच गया। वहीं, इतने ही टाइम पर चांदी 3% से ज्यादा बढ़त के साथ 48,280 रुपए प्रति किलोग्राम तक पहुंच गई थी। सोमवार को सोना 1% बढ़कर ग्लोबली सात साल से अधिक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया।