POCO F2 Pro स्मार्टफ़ोन पॉप-अप सेल्फी कैमरा और दमदार प्रोसेसर के साथ लॉन्च

0
831

नई दिल्ली। POCO F2 Pro को लेकर काफी समय से आ रही खबरों पर विराम लगाते हुए कंपनी ने आखिरकार इस स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह इस साल चीन में लॉन्च किए गए Redmi K30 Pro का ही रिब्रांडेड वर्जन है जिसे कंपनी ने नए अवतार में उतारा है।POCO F2 Pro में पॉप-अप सेल्फी कैमरे, क्वाड रियर कैमरा और पावर प्रोसेसर जैसे फीचर्स दिए गए हैं। जो कि यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाएंगे। आइए जानते हैं POCO F2 Pro की कीमत, उपलब्धता और फीचर्स के बारे में डिटेल से।

POCO F2 Pro की कीमत और उपलब्धता
POCO F2 Pro को ग्लोबल मार्केट में दो स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। कीमत पर नजर डालें तो इसके 6GB 128GB स्टोरेज मॉडल को EUR 499 यानि लगभग 41,500 रुपये में खरीदा जा सकता है। जबकि 8GB + 256GB मॉडल की कीमत EUR 599 यानि करीब 50,000 रुपये है। ग्लोबल मार्केट में फोन की सेल आज से ही शुरू हो गई है। इसे साइबर ग्रे, इलेक्ट्रिक पर्पल, नियोन ब्लू और फैंटम व्हाइट चार कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। हालांकि, कंपनी ने भारतीय बाजार में इसकी उपलब्धता को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन उम्मीद है कि जल्द ही Poco F2 Pro भारत में भी दस्तक देगा।

POCO F2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
POCO F2 Pro एंड्राइड 10 ओएस पर काम करता है और इसमें 6.67 इंच का फुल एचडी HDR10 एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1080 x 2400 पिक्सल और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इस स्मार्टफोन को पावरफुल Qualcomm Snapdragon 865 प्रोसेसर पर पेश किया गया है। इसमें दी गई स्टोरेज को यूजर्स अपनी सुविधानुसार माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से एक्सपेंड कर सकते हैं।

POCO F2 Pro में क्वाड रियर कैमरा दिया गया है। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 5MP का टेलिमैक्रो शूटर, 13MP का वाइड एंगल स्नैपर और 2MP का डेप्थ सेंस​र दिया गया है। वहीं फोन में 20MP का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है जो कि यूजर्स के सेल्फी एक्सपीरियंस का बेहतर बनाएगा। पावर बैकअप के लिए इसमें 4,700mAh की बैटरी उपलब्ध है जिसमें 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट उपलब्ध है।