रामगंजमंडी में धनिया के भाव शुरू में मंदे, लेकिन बाद में स्थिर रहे

0
1494


रामगंजमंडी। स्थानीय कृषि उपज मंडी में धनिया की 13000 बोरी की आवक रही। व्यापारिक सूत्रों के अनुसार बाजार आज हल्की कमजोरी के साथ खुले थे। बाजार जब खुले तब शुरुआत में 50 से 75 रुपये मंदे दिखाई दिए, लेकिन बाद में पुनः सुधरकर कल के समान रहे। ऑल-ऑवर बाजार आज लगभग सभी क्वालिटी के मालो के भाव स्टेंड बने रहे।

धनिया के भाव इस प्रकार रहे -धनिया बादामी 5050 से 5250 रुपये, ईगल 5350 से 5550 रुपये, स्कुटर 5650 से 6000 रुपये, रंगदार 6400 से 8000 रुपये, एक्स्ट्रा ग्रीन 9000 से 11500 रुपयेऔर स्पेशल 12500 से 15000 रुपये प्रति क्विंटल।