निवेशकों के समर्थन से सेंसेक्स 232 और निफ्टी 65 अंक उछल कर बंद

0
768

मुंबई। सप्ताह में बुधवार को कारोबार के तीसरे दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 124.12 अंक ऊपर और निफ्टी 21.20 पॉइंट ऊपर खुला। हालांकि, ट्रेडिंग के पहले ही मिनट में बीएसई में गिरावट आ गई और ये 294.76 अंक तक लुढ़क गया। करीब आधे घंटे की ट्रेडिंग के बाद इसमें फिर से बढ़त आई। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान ये 517.33 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा। 

कारोबार के अंत में सेंसेक्स 232.24 अंक या 0.74% नीचे 31,685.75 पर और निफ्टी 65.30 पॉइंट या 0.71% नीचे 9,270.90 पर बंद हुआ। इससे पहले मंगलवार को बाजार में गिरावट देखने को मिली थी। कल कारोबार के अंत में सेंसेक्स 261.84 अंक नीचे 31,453.51 पर और निफ्टी 87.90 पॉइंट नीचे 9,205.60 पर बंद हुआ।

इन बैंक के शेयरों में बढ़त

बैंकबढ़त (%)
RBL बैंक8.02 %
HDFC बैंक3.88 %
सिटी यूनियन बैंक2.87 %
ICICI बैंक3.79 %
फेडरल बैंक2.33 %
इंडसइंड बैंक2.16 %
कोटक बैंक0.68 %
SBI बैंक0.85 %

बीएसई पर करीब 49 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 123 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,468 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,092 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,229 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 32 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 89 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 227 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 269 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा