300 अंकों की गिरावट के साथ बंद हुआ बीएसई

0
875

मुंबई। भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को सुबह के वक्त जितनी तेजी देखने को मिली थी, वो शाम को बंद होते-होते बिलकुल टूट गई। मार्केट में 300 अंकों की गिरावट देखने को मिली। इससे पहले दिन के कारोबार में सेंसेक्स और निफ्टी अपने-अपने रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचे।

जहां सेंसेक्स 1 अंक की बढ़त के साथ 32383 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 10014 के लेवल पर बंद हुआ। फार्मा, आईटी, मेटल, ऑटो, एफएमसीजी, कंज्यूमर ड्युरेबल्स, ऑयल एंड गैस और पावर शेयरों में बिकवाली देखने को मिली है।

निफ्टी के फार्मा इंडेक्स में 1.6 फीसदी, आईटी इंडेक्स में 1.6 फीसदी, मेटल इंडेक्स में 1 फीसदी और एफएमसीजी इंडेक्स में 0.5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है।

बीएसई के कंज्यूमर ड्युरेबल्स इंडेक्स में 0.7 फीसदी, ऑयल एंड गैस इंडेक्स में 0.5 फीसदी और पावर इंडेक्स में 0.3 फीसदी की कमजोरी आई है। बैंकिंग और मीडिया शेयरों में अच्छी खरीदारी नजर आई है। बैंक निफ्टी 1 फीसदी तक बढ़कर 24,922.4 के स्तर पर बंद हुआ है।

हालांकि आज के कारोबार में बैंक निफ्टी 25000 को पार करने में कामयाब हुआ था। निफ्टी के प्राइवेट सेक्टर बैंक इंडेक्स में 0.9 फीसदी और मीडिया इंडेक्स में 0.3 फीसदी की मजबूती आई है।