नई दिल्ली। Motorola जल्द ही अपने फ्लैगशिप 5G स्मार्टफोन Edge+ को भारत में लॉन्च करने वाला है। कंपनी ने पिछले सप्ताह ही इस स्मार्टफोन को ग्लोबली लॉन्च किया है। Motorola Edge और Motorola Edge+ 5G को इस सीरीज में लॉन्च किया है। Motorola Edge को मिड रेंज में जबकि Edge+ 5G को प्रीमियम रेंज में लॉन्च किया गया है। इस सीरीज के भारत में लॉन्च के बारे में जानकारी कंपनी के कंट्री हेड प्रशांत मनी ने दी है। प्रशांत मनी ने अपने ट्विटर हैंडल के जरिए बताया कि Motorola Edge+ 5G को जल्द भारत में लॉन्च किया जाएगा।
आपको बता दें कि Motorola Edge+ 5G स्मार्टफोन को कर्व्ड एज डिस्प्ले पैनल के साथ लॉन्च किया गया है। ये पंच-होल स्क्रीन के साथ आता है, जिसमें पंच-होल को साइड में फीचर किया गया है। साथ ही, इसमें 108MP का कैमरा सेंसर दिया गया है। इसमें 6.7 इंच की फुल एचडी प्लस OLED स्क्रीन दी गई है जो 90Hz रिफ्रेश रेट और HDR 10+ सपोर्ट के साथ आता है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 865 SoC मोबाइल प्लेटफॉर्म 5G मॉडम के साथ दिया गया है। ये स्मार्टफोन 12GB RAM + 256GB स्टोरेज कैपेसिटी के साथ दिया गया है। इसकी मेमोरी को एक्सपेंड करने का ऑप्शन नहीं दिया गया है।
Motorola Edge+ 5G के कैमरे फीचर की बात करें तो इसमें 108MP का प्राइमरी सेंसर दिया गया है, जिसका अपर्चर f/1.8 है। फोन के बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेट-अप LED फ्लैश के साथ दिया गया है। प्राइमरी कैमरे के अलावा इसमें 16MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर दिया गया है। इसमें f/2.2 अपर्चर वाले सेंसर का इस्तेमाल किया गया है। फोन में 8MP का तीसरा टेलिफोटो सेंसर दिया गया है। इसका अपर्चर भी f/2.2 दिया गया है। इसके अलावा बैक में ToF (Time of Flight) सेंसर भी दिया गया है। सेल्फी के लिए इसमें 25MP का कैमरा सेंसर दिया गया है।
फोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है, जो 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। फोन Androidone प्लेटफॉर्म पर आधारित लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम Android 10 पर रन करता है। फोन के कनेक्टिविटी फीचर्स की बात करें तो इसमें 3.5mm ऑडियो जैक, USB Type C, WiFi, Bluetooth 5 और इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिए गए हैं।