5 कंपनियों का एम-कैप 1.63 लाख करोड़ बढ़ा, रिलायंस को सबसे ज्यादा फायदा

0
963

मुंबई। बीते सप्ताह भारतीय शेयर बाजारों में टॉप-10 घरेलू कंपनियों में से 5 कंपनियों के मार्केट कैपिटलाइजेशन (एम-कैप) में 1,63,795.48 लाख करोड़ रुपए का इजाफा हुआ। इसमें मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज टॉप पर रही। बीते सप्ताह रिलायंस समूह की कंपनी रिलायंस जियो में फेसबुक ने 43,574 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के निवेश को लेकर सौदा किया था। इससे रिलायंस के शेयरों में तेजी दर्ज की गई। जिससे कंपनी का एमकैप 1.21 लाख करोड़ रुपए बढ़कर 8.98 लाख करोड़ रुपए के पार पहुंच गया।

टीसीएस और एचडीएफसी बैंक को भी फायदा
बीते सप्ताह रिलायंस के अलावा मार्केट कैपिटलाइजेशन के लिहाज से टॉप-10 में शामिल जिन कंपनियों के एम-कैप में इजाफा हुआ, उनमें टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस), एचडीएफसी बैंक, इंफोसिस और कोटक महिंद्रा बैंक शामिल रहे। वहीं पांच दिन के कारोबार के बाद शुक्रवार को जिन कंपनियों का एम-कैप में गिरावट दर्ज की गई उनमें एचयूएल, एचडीएफसी, भारती एयरटेल, आईटीसी और आईसीआईसी बैंक शामिल रहे। बीते सप्ताह रिलांयस इंडस्ट्रीज के शेयर में 22 अप्रैल को 10 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। पिछले सप्ताह बीएसई के 30 शेयरों के संवेदी सूचकांक सेंसेक्स में साप्ताहिक आधार पर 261.50 अंकों की गिरावट दर्ज की गई

टॉप-10 कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन

कंपनीएम-कैपबढ़त/गिरावट (+/-)
रिलायंस8,98,499.89+1,21,904.63
टीसीएस6,82,296.11+4,315.24
एचडीएफसी बैंक5,14,140.35+14,941.95
इंफोसिस2,80,369.48+12,351.08
कोटक महिंद्रा2,37,255.01+10,282.58
एचयूएल4,94,212.28-21,983.99
एचडीएफसी2,73,550.94– 17,502.34
भारती एयरटेल2,69,695.48-4,309.89
आईटीसी2,21,260.16– 9,956.71
आईसीआईसी बैंक2,16,778.54-26,571.92

नोट: सभी राशि करोड़ रुपयों में है।