कोटा। ऊपरी भाव पर बिकवाली बढ़ने और एक्सपोर्ट मांग में कमी और मंडियों में नई फसल के धनिया की वजह से हाजिर और वायदा बाजार में धनिया की कीमतों में भारी गिरावट दर्ज की गई है, महज 2 कारोबारी सत्र के दौरान धनिया का भाव 700 रुपये से ज्यादा घट चुका है। शुक्रवार को कमोडिटी एक्सचेंज NDEX पर धनिया का भाव 7,889 रुपये के ऊपरी स्तर तक गया था लेकिन आज भाव घटकर 7,175 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गया है।
कारोबारियों का कहना है कि जब भारतीय बाजार में भाव बढ़ने की वजह से भारतीय धनिया का एक्सपोर्ट भाव 1,200 डॉलर तक चला गया था लेकिन अंतरराष्ट्रीय बाजार में रोमानिया और रूस से आने वाला धनिया 480-500 डॉलर के बीच बिक रहा है, ऐसे में भारतीय धनिया की एक्सपोर्ट मांग में भारी कमी आई है।
इंद्र भाई के मुताबिक हाजिर बाजार में धनिया की कीमतों में अब गिरावट आना शुरू हो गई है, गुजरात की मंडियों में धनिया का भाव 6,600-6,800 रुपये प्रति क्विंटल तक आ गया है, मध्य प्रदेश की नीमच और मंदसौर मंडी में भाव 6,900-7,000 रुपये प्रति क्विंटल के करीब है।
उन्होंने बताया कि जब तक हाजिर मार्केट में धनिया 6,300-6,400 रुपये तक नहीं आता तबतक खरीदारी आने की संभावना कम है। मौजूदा स्तर से धनिया में और 3-4 फीसदी की गिरावट मुमकिन है। वित्तवर्ष 2016-17 के दौरान धनिया के निर्यात में भारी गिरावट देखने को मिली है, स्पाइसेज बोर्ड ऑफ इंडिया के आंकड़ों के मुताबिक 2016-17 के पहले 9 महीने यानि अप्रैल से दिसंबर 2016 के दौरान देश से धनिया निर्यात में करीब 21 फीसदी की भारी गिरावट देखने को मिली है ।
स्पाइसेज बोर्ड ऑफ इंडिया के मुताबिक अप्रैल से दिसंबर 2016 के दौरान देश से सिर्फ 23,450 टन धनिया निर्यात हो पाया है जबकि 2015-16 में इस दौरान 29,600 टन का एक्सपोर्ट हो गया था। हाल के दिनों में धनिया की आवक में भी जोरदार बढ़ोतरी हुई है, सरकारी संस्था एगमार्कनेट के मुताबिक अप्रैल के दौरान राजस्थान की मंडियों में 11,400 टन, मध्य प्रदेश की मंडियों में 7,341 टन और गुजरात की मंडियों में 7,900 टन धनिया की आवक हुई है।