वैश्विक बाजारों में तेजी के रुख से सेंसेक्स 266 और निफ्टी 45 अंक ऊपर खुला

0
941

मुंबई। सप्ताह में आज कारोबार के चौथे दिन बाजार बढ़त के साथ खुला। सेंसेक्स 266 अंक ऊपर और निफ्टी 45 पॉइंट ऊपर खुला। इससे पहले बुधवार को बाजार में बढ़त देखने को मिला थी। कल सुबह सेंसेक्स 219.43 अंक ऊपर और निफ्टी 45.30 पॉइंट ऊपर खुला।

ट्रेडिंग के शुरुआती 25 मिनट के बाद ही बाजार में उतार-चढ़ाव दिखने लगा, लेकिन इसके बाद बाजार लगातार ऊपर चढ़ा और 800 अंक ऊपर जाने में कामयाब रहा। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 742.84 अंक या 2.42% ऊपर 31,379.55 पर और निफ्टी 205.85 पॉइंट या 2.29% ऊपर 9,187.30 का कारोबार किया था।

दुनियाभर के बाजार बढ़त के साथ बंद

बुधवार को भारत के साथ अमेरिका, चीन और दुनियाभर के ज्यादातर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। अमेरिकी बाजार डाउ जोंस 1.99 फीसदी की बढ़त के साथ 456.94 अंक ऊपर 23,475.80 पर बंद हुआ। वहीं, अमेरिका के दूसरे बाजार नैस्डैक 2.81 फीसदी बढ़त के साथ 232.15 अंक ऊपर 8,495.38 पर बंद हुआ। दूसरी तरफ, एसएंडपी 2.29 फीसदी बढ़त के साथ 62.75 पॉइंट ऊपर 2,799.31 पर बंद हुआ। चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.02 फीसदी बढ़त के 0.56 पॉइंट ऊपर 2,844.55 पर बंद हुआ। फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा के बाजरों में भी बढ़त देखी गई।