अब जियो ने सभी प्लान की वैधता बढ़ाई, कल से खुलेंगे रिचार्ज प्वाइंट

0
990

नई दिल्ली। एयरटेल और वोडाफोन के बाद अब रिलायंस जियो (Jio) ने लॉकडाउन को ध्यान में रखकर सभी प्लांस की वैधता को बढ़ा दिया है। अब उपभोक्ताओं को अपने रिचार्ज प्लान में इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलती रहेगी। जियो के इस कदम से यूजर्स अपने दोस्तों और परिवार के सदस्यों के साथ बिना परेशानी के जुड़े रह सकेंगे। आपको बता दें कि इससे पहले कंपनी ने 17 अप्रैल तक अपने जियोफोन यूजर्स को मुफ्त में 100 कॉलिंग मिनट, 100 एसएमएस और इनकमिंग कॉल की सुविधा दी थी।

20 अप्रैल को खुलेंगे रिचार्ज प्वाइंट
जियो ने कहा है कि कंपनी के ज्यादातर रिचार्ज आउटलेट 20 अप्रैल से खुल जाएंगे, जिससे यूजर्स आसानी से मोबाइल नंबर रिचार्ज करा सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स माय जियो एप या फिर जियो की आधिकारिक साइट पर जाकर भी रिचार्ज करा सकते हैं।

एयरटेल और वोडाफोन ने वैधता बढ़ाई
एयरटेल और वोडाफोन आइडिया ने उन मोबाइल यूजर्स की वैधता तीन मई तक बढ़ाने का एलान किया है, जिनकी वैधता इसी महीने खत्म हो रही थी। बता दें कि पहले लॉकडाउन में भी टेलीकॉम कंपनियों ने अपने मोबाइल यूजर्स की वैधता को 17 अप्रैल तक बढ़ाने का एलान किया था। वैधता बढ़ाने का मतलब है कि जिन प्री-पेड ग्राहकों की वैलिडिटी खत्म हो गई है या खत्म होने वाली है उन्हें लॉकडाउन में किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी और तीन मई तक उनकी इनकमिंग चालू रहेगी।