कोटा में पांच और कोरोना पॉजिटिव मिले, सभी मरीज बजाजखाना के

0
571

कोटा। शहर में कोरोना संक्रमण रुकने का ही नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को पांच और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। यह पांचों पॉजिटिव मरीज बजाजखाना क्षेत्र के हिन्दू परिवार के हैं। कोटा मेडिकल कॉलेज की रिपोर्ट से इस बात की पुष्टि हुई है। जिसके बाद कोटा में पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 97 तक जा पहुंची है।

हालांकि यह क्षेत्र भी मकबरा चंद्रघटा से लगा हुआ है। । तेल घर के बाद नया हॉटस्पॉट मकबरा बना हुआ है, जहां लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है। संक्रमण चंद्रघटा से बजाजखाना तक पहुंच चुका है। इनमें दो महिलाएं जिनकी आयु 60 और 35 वर्ष एवं तीन पुरुष 56, 40 और 39 वर्ष आयु के शामिल हैं

शुक्रवार को शहर में 6 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए थे । इनमें 13, 14 और 17 साल की तीन युवतियां, 20 साल का एक लड़का, 30 और 36 साल की दो महिलाएं शामिल थी । जो सभी शहर में हॉटस्पॉट बन चुके चंद्रघटा मकबरा क्षेत्र के हैं। जहां कुल संक्रमितों की संख्या 81 तक पहुंच चुकी है। शहर में अब तक कुल 97 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं। इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते दो मौतें हो चुकी है।

राजस्थान में अभी तक 1270 कोरोना पॉजिटिव
राजस्थान में अभी तक सुबह 9 बजे तक 41 कोरोना पॉजिटव मिलने के बाद संख्या बढकर 1270 हो गई है। इसमें भरतपुर में 27, बांसवाड़ा, नागौर और जैसलमेर में एक -एक, कोटा में 5, अजेमर, जोधपुर और जयपुर में दो -दो कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।