शहर के हर कोचिंग स्टूडेंट्स जोन को सेनेटाइज कर रहा एलन

0
623


कोटा। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए किए गए लाॅकडाउन के दौरान एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के जरिए मदद का सिलसिला जारी है। स्टूडेंट्स के साथ-साथ शहरवासियों को भी इस पहल से मदद मिल रही है। एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा पूरे नए कोटा क्षेत्र सहित शहर के विभिन्न कोचिंग क्षेत्रों को सेनेटाइज किया जा रहा है।

पिछले 8 दिनों से दो ट्रैक्टर और करीब आधा दर्जन हाथ की मशीनों द्वारा सेनेटाइजेशन का कार्य चल रहा है। इसके साथ ही 22 मार्च से शुरू हुए कोचिंग स्टूडेंट्स को भोजन वितरण का सिलसिला भी जारी है। प्रतिदिन 8 हजार से अधिक भोजन के पैकेट रोजाना वितरित किए जा रहे हैं। इस अभियान में हाॅस्टल एसोसिएशन्स और समाजसेवी भी साथ दे रहे हैं।

संस्था के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने बताया कि गुरुवार को कोटा शहर के कुन्हाड़ी क्षेत्र के लैंडमार्क सिटी, कमला उद्यान, कुन्हाड़ी, रिद्धि-सिद्धि काॅलोनी, नए कोटा क्षेत्र के राजीव गांधी नगर, इन्द्रविहार, महावीर नगर प्रथम, द्वितीय, पारिजात काॅलोनी समेत कई क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन का कार्य हो रहा है।

एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी की टीम स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से घर-घर सेनेटाइजेशन का कार्य करवा रही है। दो ट्रैक्टर की मदद से एक हजार से अधिक लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइड का छिड़काव किया जा चुका है। धीरे-धीरे पूरे नए कोटा एवं कोचिंग क्षेत्र को सेनेटाइज किया जाएगा।

सेनेटाइजेशन के साथ मास्क वितरित
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट की ओर से शहर में अब तक 35 हजार से अधिक मास्क भी वितरित किए जा रहे हैं। भोजन वितरण के साथ-साथ मास्क वितरण भी किया जा रहा है। जिन स्टूडेंट्स को भोजन दे रहे हैं, यदि मास्क नहीं लगाया हुआ है तो मास्क वितरित किए जा रहे हैं। यही नहीं जिन क्षेत्रों में सेनेटाइजेशन किया जा रहा है उन क्षेत्रों में भी घर-घर मास्क वितरित किए जा रहे हैं।

सवा लाख से अधिक फूड पैकेट्स वितरित
सारस्वत ने बताया कि एलन स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी द्वारा 22 मार्च से लगातार दोनों टाइम स्टूडेंट्स को भोजन पैकेट वितरित किए जा रहे हैं। अभी तक सवा लाख भोजन पैकेट वितरित किए जा चुके हैं। रोजाना करीब 8 हजार से अधिक भोजन पैकेट का वितरण हो रहा है, इसके अलावा हेल्पलाइन के जरिए आ रही स्टूडेंट्स की हर रिक्वेस्ट को समझा व सुना जा रहा है और हल किया जा रहा है। इसके अलावा शहर के कुछ इलाकों में जरूरतमंदों को भोजन भी करवाया जा रहा है।

मेडिकल व साइकोलाॅजिकल काउंसलिंग के लिए अलग हेल्पलाइन
एलन कॅरियर इंस्टीट्यूट द्वारा स्टूडेंट्स की मेडिकल व साइकोलाॅजिकल हेल्प के लिए भी विशेष हेल्पलाइन नम्बर जारी किए गए हैं। इन हेल्पलाइन नम्बर पर स्टूडेंट्स अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है। मेडिकल सपोर्ट के लिए 8306100797 तथा साइकोलाॅजिकल सपोर्ट के लिए 8306100798 पर संपर्क किया जा सकता है।