सेंसेक्स 222 अंकों की बढ़त के साथ 30,602 पर बंद

0
668

मुंबई। शेयर बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। गुरुवार को प्री-ओपनिंग में भी BSE NSE में लाल निशान हावी रहा। 9.07 बजे सेंसेक्स 290 अंकों की गिरावट के साथ 30089 पर रहा, वहीं निफ्टी में 74 अंकों की कमी दर्ज की गई तथा यह 8851 पर रहा। आखिरी में सेंसेक्स 222 अंकों की तेजी के साथ 30,602 पर बंद हुआ, वहीं निफ्टी में 67 अंकों की बढ़त रही और यह 8992 पर बंद हुआ।

इससे पहले बुधवार को लगभग आधे दिन तक सकारात्मक दिख रहे शेयर बाजार अपनी शुरुआती बढ़त कामयाब नहीं रख सके और गिरावट के साथ बंद हुए थे। गुरुवार को बीएसई का 30-शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 310.21 अंक यानी 1.01 प्रतिशत फिसलकर 30,379.81 अंक पर बंद हुआ था। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज एनएसई का 50-शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी भी दिन के कारोबार के आखिर में 68.55 अंक यानी 0.76 प्रतिशत लुढ़ककर 9,000 अंक के मनोवैज्ञानिक स्तर से नीचे चला गया था।

जानकारों का भी मानना है कि कंपनियों के तिमाही और वार्षिक नतीजों की घोषणा का वक्त आ गया है। अग्रणी आइटी कंपनी विप्रो ने चौथी तिमाही की कमाई में गिरावट की बात कही है। जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के रिसर्च प्रमुख विनोद नायर का कहना था कि नतीजों के इस सीजन की शुरुआत आईटी कंपनियों की तरफ से होगी। निवेशक यह जानने में खासी दिलचस्पी दिखाएंगे कि कोरोना महामारी से उनकी कमाई कितनी प्रभावित हुई है।

कोरोना महामारी के चलते दुनिया के अन्य विकसित और विकासशील देशों की तरह भारतीय अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर पड़ा है। इसे देखते हुए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने इस वर्ष भारतीय अर्थव्यवस्था की विकास दर 1.9 फीसद पर सिमट जाने का अनुमान लगाया है। आईएमएफ ने इसी वर्ष जनवरी में यह विकास दर 5.8 प्रतिशत तक रहने का अनुमान लगाया था।