सेंसेक्स 310 अंक गिरकर 30,379 पर और निफ्टी 9000 के नीचे बंद

0
621

मुंबई। लॉकडाउन 2.0 के पहले दिन और सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन यानी बुधवार को दिनभर के कारोबार के बाद शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 310.21 अंक यानी 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 30379.81 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 68.55 अंक यानी 0.76 फीसदी की गिरावट के साथ 8925.30 के स्तर पर बंद हुआ। बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की जयंती के अवसर पर मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार, जिंस बाजार, मुद्रा बाजार और ऋण बाजार बंद रहे।

ऐसा रहा दिग्गज शेयरों का हाल
दिग्गज शेयरों की बात करें, तो यूपीएल, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड, ब्रिटानिया, एचसीएल टेक, आईटीसी, श्री सीमेंट, अल्ट्राटेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक और जेएसडब्ल्यू स्टील के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं कोटक महिंद्रा बैंक, हीरो मोटोकॉर्प, बजाज फाइनेंस, मारुति, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, एम एंड एम, टाइटन, सन फार्मा और रिलायंस के शेयर लाल निशान पर बंद हुए।

सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर
सेक्टोरियल इंडेक्स पर नजर डालें, तो आज आईटी, एफएमसीजी, मीडिया, मेटल और रियल्टी हरे निशान पर बंद हुए। वहीं फार्मा, ऑटो, बैंक, प्राइवेट बैंक और पीएसयू बैंक गिरावट पर बंद हुए।

मंगलवार को ऐसा रहा दुनियाभर के बाजारों का हाल
मंगलवार को दुनियाभर के कई बाजार बढ़त पर बंद हुए। डाउ जोंस 2.39 फीसदी की बढ़त के साथ 558.99 अंक ऊपर 23,949.80 पर बंद हुआ। नैस्डैक 3.95 फीसदी बढ़त के साथ 323.31 अंक ऊपर 8,515.74 पर बंद हुआ। एसएंडपी 3.06 फीसदी बढ़त के साथ 84.43 अंक ऊपर 2,846.06 पर बंद हुआ। वहीं चीन का शंघाई कम्पोजिट 0.35 फीसदी गिरावट के साथ 9.92 पॉइंट नीचे 2,817.36 पर बंद हुआ।

दिनभर ऐसा रहा बाजार का हाल
आज शेयर बाजार में 600 अंकों से अधिक की तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स की शुरुआत हरे निशान के साथ हुई। शुरुआती कारोबार के दौरान 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 31,400.36 के ऊपरी स्तर को छूने के बाद 639.83 अंक या 2.08 फीसदी बढ़कर 31,329.85 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह एनएसई निफ्टी 187.20 अंक या 2.08 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,181.05 अंक पर था।

पिछले कारोबारी दिन गिरावट पर बंद हुआ था बाजार
सोमवार को शेयर बाजार लाल निशान पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 469.60 अंक यानी 1.51 फीसदी की गिरावट के साथ 30690.02 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 118.05 अंक यानी 1.30 फीसदी की गिरावट के साथ 8993.85 के स्तर पर बंद हुआ था।