वैश्विक बाजारों में हताशा से सेंसेक्स 469 और निफ्टी 118 अंक गिरकर बंद

0
844

मुंबई। वैश्विक बाजारों में हताशा से तीन दिन की लंबी छुट्टी के बाद आज सप्ताह में कारोबार के पहले दिन बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ। सुबह से बाजार में गिरावट रही, जो कारोबार खत्म होने तक बढ़त में नहीं आ सकी। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 469.60 अंक या 1.51% नीचे 30,690.02 पर और निफ्टी 118.05 पॉइंट या 1.3% नीचे 8,993.85 का करोबार किया।

इससे पहले गुरुवार, 9 अप्रैल को बाजार में 1200 अंकों की बढ़त देखने को मिली थी। बाजार बंद होने पर सेंसेक्स ने 1265.66 अंक ऊपर 31,159.62 का और निफ्टी ने 363.15 पॉइंट ऊपर 9,111.90 का करोबार किया था। बता दें कि मंगलवार, 14 अप्रैल को बाबा साहब अंबेडकर जयंती के चलते बाजार बंद रहेगा।

बाजार में गिरावट के मुख्य कारण

  • कोरोनावायरस के कारण मांग में कमी से कच्चे तेल की कीमतों में आई भारी गिरावट से उबरने के लिए तेल उत्पादक देशों में कटौती पर सहमति बन गई है। मैक्सिको के ऊर्जा मंत्री रोकियो नैहरे के अनुसार तेल उत्पादक देशों ओपेक, रूस और अन्य देशों के बीच रोजाना 9.7 मिलिनय बैरल की कटौती पर सहमति बन गई है। हालांकि, यह पहले जताए गए अनुमान 10 मिलियन बैरल से कम है।
  • कटौती पर सहमति बनने के बाद सोमवार को शुरुआती कारोबार में कच्चे तेल की कीमतों में उछाल देखा गया। अमेरिकी बेंचमार्क डब्ल्यूटीआई में 7.7 फीसदी का उछाल देख गया और यह 24.52 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 5 फीसदी के उछाल के साथ 33.08 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ट्वीट कर तेल कटौती पर बनी सहमति का स्वागत किया है।

बीएसई पर करीब 45 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट रही

  • बीएसई का मार्केट कैप 119 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,601 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,205 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 1,184 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 31 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 126 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 391 कंपनियों के शेयर में अपर सर्किट और 238 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

बीएसई ऑटो सेक्टर में 4% से ज्यादा की गिरावट आई

कंपनीगिरावट (%)
अपोलो टायर्स4.07%
टाटा मोटर्स0.13% 
एमआरएफ टायर4.74%
बॉश लिमिटेड1.56%
आयशर मोटर्स2.19%
अमरा राजा बैटरी4.07% 
एक्साइड इंडिया4.05%
बजाज ऑटो1.53% 
हीरो मोटोकॉर्प लिमिटेड3.57% 
बालकृष्ण इंडस्ट्रीज2.25% 
मदरसन सुमी सिस्टम4.55% 
टीवीएस मोटर्स5.12% 
मारुति1.02% 
महिंद्रा एंड महिंद्रा4.84%