इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग गिरी, ब्रॉडबैंड की भी घटी

0
720

मुंबई। इंटरनेट स्पीड टेस्ट करने वाली कंपनी ऊकला ने हाल ही में स्पीड टेस्ट ग्लोबल इंडेक्स जारी किया है। जिसमें भारत की रैंकिंग में गिरावट दर्ज की गई है। मार्च की स्टडी के अनुसार मोबाइल के लिए भारत को सूचकांक में 130 वां स्थान दिया गया है, जो फरवरी 2020 की तुलना में दो स्थान नीचे है। वहीं फिक्स्ड ब्रॉडबैंड सर्विस में भी दो स्थान गिरकर 71 वें स्थान पर पहुंच गई है।

ग्लोबल इंडेक्स के अनुसार यूएई 83.5 एमबीपीएस के औसत डाउनलोड स्पीड के साथ मोबाइल ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में पहले स्थान पर है। 197.26 एमबीपीएस के औसत डाउनलोड स्पीड के साथ फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में सिंगापुर अभी भी शीर्ष स्थान पर बना हुआ है।

भारत में फरवरी के 11.83 एमबीपीएस औसत मोबाइल डाउनलोड स्पीड मार्च 2020 की तुलना में घटकर 10.15 एमबीपीएस हो गई। इसी तरह फिक्स्ड ब्रॉडबैंड की औसत डाउनलोड स्पीड फरवरी के 39.65 एमबीपीएस से घटकर मार्च में 35.98 एमबीपीएस हो गई है।

भारत में औसत फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड 2020 की शुरुआत से ही घाटी। फिक्स्ड ब्रॉडबैंड स्पीड जनवरी की 41.48 एमबीपीएस से मार्च में 35.98 एमबीपीएस हो गई। मतलब पिछले 2 माह ब्रॉडबैंड स्पीड घटकर 5.5 एमबीपीएस हो गयी है।