पुलिस ने रोका तो दो युवकों ने थूका, भीड़ ने किया पथराव

0
771

सवाईमाधोपुर। जिले में शिवाड़ कस्बे के पास कंवरपुरा चैकपोस्ट पर पुलिस ने माेटरसाइकिल सवार दाे युवकाें काे राेका ताे पहले ताे वे विवाद करने लगे, फिर पुलिसकर्मी पर थूककर भाग गए। इसके बाद पास ही स्थित हसनपुरा ढाणी के तीस-चालीस पुरुष और महिलाओं ने एकत्र हाेकर पथराव कर दिया।

सूचना मिलने के बाद शिवाड़, बरवाड़ा तथा सवाई माधोपुर से अतिरिक्त जाब्ते के साथ प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश शुरू हुई। इस बीच, पूरी बस्ती खाली हाे गई। पुलिस ने मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल के जवान भी तैनात किए गए हैं।

पुलिस प्रशासन तथा मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार बुधवार सुबह दो युवक मोटरसाइकिल से कंवरपुरा स्थित चैक पोस्ट से गुजरने लगे तो वहां मौजूद पुलिस के जवान तथा होमगार्ड के जवानों ने उन्हें रोका। पुलिस का कहना है कि इस दौरान युवकों ने बदतमीजी की और थूका। साथ ही मौके पर मोटरसाइकिल छोड़कर पास स्थित हसनपुरा ढाणी में पहुंच गए।

करीब पंद्रह मिनट बाद 30-40 लोग वहां पहुंचे और पथराव शुरू कर दिया। पुलिस के जवानों ने कंट्रोल पर सूचना दी। इसके बाद शिवाड़, ईसरदा, बरवाड़ा तथा कोबरा की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन बस्ती से लोग भाग गए। बाद में तीन लोगों काे गिरफ्तार किया गया।

कलेक्टर, एसपी भी पहुंचे
घटना के बाद कलेक्टर नन्नूमल पहाड़िया तथा एसपी सुधीर कुमार ने घटनास्थल का जायजा लिया। कलेक्टर-एसपी ने पुलिस अधिकारियों से आपसी सांमजस्य के साथ कार्य करने तथा दोषियों की पहचान कर उन पर ही कार्रवाई करने के आदेश दिए। उन्होंने टोंक-सवाई माधोपुर सीमा का जायजा भी लिया। थाना प्रभारी हरेंद्र सिंह ने बताया कि कंवरपुरा चैक पोस्ट पर दो युवकों ने विवाद किया। इसके बाद कुछ लोगों ने मौके पर आकर पथराव किया। अभी तीन लाेग गिरफ्तार हुए हैं। अन्य आरोपियों की तलाश जारी है।