शाओमी उतारेगा 150 मेगापिक्सल कैमरे वाला फोन, जानिए खासियत

0
777

नई दिल्ली। साल 2020 की शुरुआत से अब तक 100 मेगापिक्सल सेंसर वाले कई स्मार्टफोन्स लॉन्च हो चुके हैं लेकिन कैमरा से जुड़ी यह रेस थमने का नाम नहीं ले रही। स्मार्टफोन्स के कैमरा में लेंस और मेगापिक्सल बढ़ते ही जा रहे हैं। 48 से लेकर 64 मेगापिक्सल तक के स्मार्टफोन्स अब मिडरेंज और बजट सेगमेंट में खरीदे जा सकते हैं। अब सामने आया है कि शाओमी 150 मेगापिक्सल कैमरा वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर सकता है।

इससे पहले Xiaomi Mi 10 और Samsung Galaxy S20 Ultra में 100 मेगापिक्सल कैमरा देखने को मिल चुका है। सामने आए लीक्स और सोर्सेज का कहना है कि शाओमी फिलहाल एक ऐसा स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है, जो सबसे दमदार कैमरा सेंसर के साथ आएगा। शाओमी दुनिया का पहला 144 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर वाला स्मार्टफोन लाने की तैयारी में है और इस डिवाइस का नाम Xiaomi Mi 10S Pro या Xiaomi Mi CC10 Pro हो सकता है। पॉप्युलर टिप्सटर सुधांशु की ओर से किए गए ट्वीट में कहा गया है कि शाओमी 144 मेगापिक्सल कैमरा वाले एक स्मार्टफोन पर काम कर रहा है।

सैमसंग भी कर रहा है काम
शाओमी ही नहीं, सैमसंग भी 150 मेगापिक्सल स्मार्टफोन डिवेलप करने पर काम कर रहा है। इससे जुड़ी डीटेल्स भी पिछली रिपोर्ट्स में सामने आ चुके हैं। शाओमी की ओर से पहले भी सैमसंग के साथ मिलकर 100 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर डिवेलप किया गया था, ऐसे में एक बार फिर दोनों कंपनियां साथ मिलकर 150 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर तैयार कर सकती हैं। शाओमी की ओर से 150 एमपी कैमरा फोन 2020 की आखिरी तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। इतना ही नहीं, ओप्पो और वीवो भी 2021 की शुरुआत में ऐसे स्मार्टफोन्स मार्केट में उतार सकते हैं।

नहीं मिलेगा 150MP फोटो आउटपुट
नए 150 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर की कैपेसिटी का पूरा इस्तेमाल स्मार्टफोन में हो पाएगा या नहीं, इसपर कुछ नहीं कहा जा सकता क्योंकि 100 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर को भी अब तक पूरी तरह एक्सप्लोर नहीं किया गया है। अगर बात करें सबसे पावरफुल स्मार्टफोन कैमरा सेंसर की तो 150 एमपी सेंसर का आउटसोल 1 इंच होगा और इसमें सैमसंग की Nonacell टेक्नॉलजी देखने को मिल सकती है। यह टेक्नॉलजी पिक्सल 4-इन-1 से अपग्रेड होकर पिक्सल 9-इन-1 हो जाएगी, जिससे 16 एमपी फोटो आउटपुट मिलेगा। जाहिर सी बात है, 150एमपी आउटपुट इस कैमरा से नहीं मिलेगा।

क्या सबसे बेहतरीन होगा कैमरा?
क्वालकॉम की ओर से लेटेस्ट फ्लैगशिप प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 865 लॉन्च किया गया है। चिपसेट मेकर ने लॉन्च के साथ ही कहा था कि यह प्रोसेसर 200 मेगापिक्सल तक कैमरा सेंसर को सपॉर्ट कर सकता है और इमेज प्रोसेसिंग कर सकता है। हालांकि, इमेज प्रोसेसिंग के बाद रिजल्ट बेस्ट हो ऐसा जरूरी नहीं है। दरअसल, स्मार्टफोन में इमेज प्रोसेसिंग सॉफ्टवेयर और प्रोसेसिंग सेंसर कैमरा के मेगापिक्सल के कम या ज्यादा होने से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण होता है। शाओमी के 108 मेगापिक्सल कैमरा वाले Mi 10 Pro से बेहतर तस्वीरें 48 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर वाले Oppo Find X2 और OnePlus 7T Pro क्लिक कर सकते हैं।

हाल ही में लॉन्च Dxomark कैमरा टेस्ट रिजल्ट के मुताबिक, बेस्ट कैमरा परफॉर्मेंस वाला फोम Huawei P40 Pro है, जिसकी इमेज और विडियो प्रोसेसिंग दोनों दमदार है। यह डिवाइस 50 एमपी प्राइमरी कैमरा सेंसर के साथ आता है। हालांकि, इनके बाद शाओमी Mi 10 Pro भी बेहतरीन परफॉर्म करता है। एक बात तो साफ है कि नए डिवाइस का कैमरा शानदार होगा लेकिन यह बेस्ट होगा, ऐसा कहना जल्दबाजी होगी।