JEE मेन के बाद बदलेगा JEE एडवांस्ड का भी शिड्यूल

0
912

नई दिल्ली। कोरोनावायरस और देशभर में लॉकडाउन के कारण मेडिकल एंट्रेंस के लिए होने वाली परीक्षा नीट (NEET 2020) और इंजीनियरिंग के लिए होने वाला जेईई मेन (JEE Main 2020) पहले ही स्थगित किए चुके हैं। कुछ दिनों पहले केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक (Union HRD Minister Ramesh Pokhriya Nishank) ने भी इन परीक्षाओं का जिक्र किया।

गौरतलब है कि जेईई मेन का आयोजन पहले अप्रैल के पहले-दूसरे सप्ताह में किया जाना था। लेकिन कोरोनावायरस के कारण परीक्षा स्थगित होने से इसकी नई तारीख जारी की जाएगी। रमेश पोखरियाल निशंक के अनुसार, अप्रैल में होने वाली ये परीक्षा अब मई के अंत तक ली जा सकती है। हालांकि निश्चित तारीख की घोषणा 15 अप्रैल को ही की जाएगी।

अब बात आती है ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन, जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2020) की। जेईई मेन में सफल होने वाले टॉप के करीब 2.50 लाख अभ्यर्थियों को जेईई के अगले चरण जेईई एडवांस्ड में शामिल होने का मौका मिलता है। इसके जरिए आईआईटी (IIT), एनआईटी (NIT) समेत अन्य केंद्रीय सहायता प्राप्त इंजीनियरिंग संस्थानों में प्रवेश का मौका मिलता है। जेईई मेन का आयोजन एनटीए, लेकिन जेईई एडवांस्ड का आईआईटी द्वारा किया जाता है। इस बार आईआईटी दिल्ली (IIT Delhi) द्वारा ये परीक्षा आयोजित की जाएगी।

पूर्व निर्धारित शेड्यूल के अनुसार, आईआईटी दिल्ली द्वारा परीक्षा का आयोजन 17 मई 2020 को किया जाना है। लेकिन ये तारीख जेईई मेन के अनुसार निर्धारित होती है। पहले जेईई मेन के नतीजे 30 अप्रैल को जारी होने वाले थे। लेकिन अब परीक्षा ही मई में ली जाने की बात हो रही है।

जाहिर है, ऐसी स्थिति में जेईई एडवांस्ड की तारीख भी बदलेगी। हालांकि अब तक आईआईटी ने इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है। संभावना है कि जेईई एडवांस्ड का आयोजन जून में किया जाए।वहीं, मानव संसाधन विकास विभाग के सचिव का भी कहना है कि सरकार की कोशिश होगी कि नया सत्र एक महीने से ज्यादा लेट न हो।