मुंबई। सप्ताह का आखिरी दिन भारतीय शेयर बाजार के लिए उतार-चढ़ाव भर रहा। सेंसेक्स 801.04 अंक ऊपर और निफ्टी 307.65 पॉइंट ऊपर खुलने में कामयाब रहे थे। हालांकि, 11 बजे के बाद बाजार बंद होने तक इसमें हल्का उतार-चढ़ाव रहा। सेंसेक्स ने 131.18 अंक या 0.44% की गिरावट के साथ 29,815.59 पर और निफ्टी ने 18.80 अंक या 0.22% की बढ़त के साथ 8,660.25 पर कारोबार खत्म किया।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया द्वारा रेपो रेट में 0.75% की कटौती की गई है, इसके बाद भी बाजार में बढ़त देखने को नहीं मिली। इससे पहले, गुरुवार को सेंसेक्स ने 1410.99 अंक की बढ़त के साथ 29,946.77 पर और निफ्टी ने 323.60 अंक की बढ़त के साथ 8,641.45 पर कारोबार खत्म किया था।
बाजार में उतार-चढ़ाव की वजह
- कोरोनावायरस संकट के बीच आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने रेपो रेट रेपो रेट में 0.75% की कटौती का ऐलान किया। लिहाजा रेपो रेट अब 5.15% से घटकर 4.4% हो गई है। इससे सभी तरह के कर्ज सस्ते होंगे।
- आरबीआई गवर्नर ने साफ किया कि शेयर बाजारों में पिछले दिनों आई गिरावट से बैंकों के शेयर भी टूटे, लेकिन इसका ग्राहकों से कोई मतलब नहीं। बैंकों में लोगों का पैसा सुरक्षित है। आरबीआई गवर्नर ने कहा कि देश का फाइनेंशियल सिस्टम मजबूत है।
- कोरोनावायरस महामारी के कारण अर्थव्यवस्था में आ रही गिरावट को थामने के लिए अमेरिका 2 लाख करोड़ डॉलर (करीब 151 लाख करोड़ रुपए) का राहत पैकेज जारी करने जा रहा है। पैकेज को लेकर ह्वाइट हाउस और सीनेट के बीच सहमति बन गई है।
- वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 1.70 लाख करोड़ के पैकेज का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि गांवों और शहरों में रहने वाला कोई भी गरीब भूखा न सोए। इसके तहत गरीबों को हर महीने 10 किलो का मुफ्त अनाज दिया जाएगा। किसानों को भी आर्थिक मदद दी जाएगी। महिलाओं, बुजुर्गों और कर्मचारियों के लिए भी ऐलान किए गए हैं।
टेलीकॉम सेक्टर रहा सबसे बड़ा लूजर
उतार-चढ़ाव वाले बाजार में टेलीकॉम सेक्टर सबसे बड़ा लूजर साबित हुआ। बीएसई में शामिल 13 में से 9 कंपनियों के शेयरों में गिवारट रही। इंडियन टेलीफोन इंडस्ट्रीज लिमिटेड (ITI) के एकमात्र शेयर में सबसे ज्यादा 6.45 प्रतिशत की बढ़त रही। आइडिया, एमटीएनएल, भारती एयरटेल, रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयरों में गिरावट आई।