सेंसेक्स 1861 और निफ्टी 496 अंक उछल कर बंद

0
632

मुंबई। बुधवार के दिन भारतीय शेयर बाजार भारी बढ़त के साथ बंद हुए। आज बाजार बढ़त के साथ खुले। हालांकि, शुरुआती आधे घंटे के बाद बाजार में उतार-चढ़ाव आने लगा। सेंसेक्स ने 1861.75 अंक या 6.98% की बढ़त के साथ 28,535.78 पर और निफ्टी ने 496.75 अंक या 6.37% की बढ़त के साथ 8,297.80 पर कारोबार खत्म किया।

इससे पहले मंगलवार को कुछ समय के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था। हालांकि, सेंसेक्स 692.79 अंकों की बढ़त के साथ 26,674.03 पर और निफ्टी 190.80 अंकों की बढ़त के साथ 7,801.05 पर कारोबार खत्म करने में सफल रहे थे।

बाजार में बढ़त की 3 वजह

  1. रिलायंस इंडस्ट्रीज, एचडीएफसी और एचडीएफसी बैंक शेयरों की भारी खरीदारी ने बाजार को ऊपर उठाने में बड़ा रोल प्ले किया। इन्होंने बाजार को ऊपर लाने में 1100 अंकों का योगदान दिया।
  2. रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयरों ने बुधवार के 21% की बढ़ोतरी के साथ 1,141 रुपए तक का करोबार किया। रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक, रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो में 10 फीसदी हिस्सेदारी खरीद सकती है।
  3. अमेरिका ने अर्थव्यवस्था में गिरावट का थामने के लिए 2 लाख करोड़ डॉलर (2 ट्रिलियन डॉलर) के राहत पैकेज का ऐलान किया है। अमेरिकी सीनेट ने इस प्रस्ताव को पास कर दिया है। जिसके बाद से अमेरिकी शेयर बाजार डाउ जोंस में जोरदार बढ़ोत्तरी देखने को मिली।

बीएसई पर 42 फीसदी कंपनियों के शेयरों में गिरावट

  • बीएसई का मार्केट कैप 108 लाख करोड़ रुपए रहा
  • 2,356 कंपनियों के शेयरों में ट्रेडिंग हुई। इसमें 1,207 कंपनियों के शेयर बढ़त में और 993 कंपनियों के शेयर में गिरावट रही
  • 14 कंपनियों के शेयर 1 साल के उच्च स्तर और 736 कंपनियों के शेयर एक साल के निम्न स्तर पर रहे
  • 155 कंपनियों के शेयर में अपर और 376 कंपनियों के शेयर में लोअर सर्किट लगा

बीएसई बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में 12.65% तक बढ़त

बैंकबढ़त (%)
एक्सिस बैंक8.86%
कोटक बैंक12.65%
RBL बैंक5.03%
HDFC बैंक12.95%
ICICI बैंक6.24%
फेडरल बैंक1.06%
SBI बैंक3.93%