राज. में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हुई

0
720

जयपुर। प्रदेश भर में कोरोना संक्रमित लोगों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। राजस्थान में अपॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 32 हो गई है। सोमवार की बात की जाए तो 61 सैंपल की जांच की गई जिसमें चार पॉजिटिव मरीज सामने आए वहीं 43 मरीजों का सैंपल नेगेटिव आया जबकि 14 लोगों की सैंपल रिपोर्ट आना अभी बाकी है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने बताया सोमवार को प्रतापगढ़ जोधपुर से दो-दो पॉजिटिव मरीज सामने आए।

जयपुर में नहीं कोई पॉजिटिव मरीज
इधर जनता कर्फ्यू और 31 मार्च किए गए लॉक डाउन का असर राजधानी जयपुर में देखने को मिल रहा है । राहत की बात ये है पिछले तीन दिनों से जयपुर में कोई मरीज कोरोना पॉजिटिव नही आया है। प्रदेश में लगातार बढ़ रहे संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए सवाई मानसिंह अस्पताल में नया आइसोलेशन वार्ड बनाने की तैयारियां शुरू हो गई है। जानकारी के अनुसार अस्पताल के कई विभागों को दूसरी जगह स्थानांतरित कर 500 बड़ों का नया आइसोलेशन वार्ड बढ़ाने का काम शुरू हो गया है।

क्‍वारेंटाइन के लिए 1 लाख बैड किए चिन्‍हित
कोरोना से जुड़ी किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरे प्रदेश में 1 लाख बैड क्वारेटाइन के लिए चिन्हित किए हैं, जिनमें आवास, अस्पताल, होटल और हॉस्टल भी हो सकते हैं। इन सबको मिलाकर विभाग की तैयारी 1 लाख लोगों को क्वारेंटाइन की सुविधा उपलब्ध कराना है।

यह जानकारी चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि आमजन को लॉकडाउन के दौरान किसी भी तरह की परेशानी ना हो इससे बचने के लिए सभी जिलों में 5 करोड़ की राशि अनटाइड फंड बनाकर दी जा रही है। इसमें जयपुर जिले को 30 लाख रुपए बाकी संभागीय मुख्यालय पर 20-20 लाख रुपए और अन्य जिलों को 10 लाख रुपए दिए गए हैं। यह फंड पुनर्भरित होता रहेगा और खर्च होने के बाद वापस मिलता जाएगा। स्थानीय प्रशासन के सहयोग से इस राशि को जन कल्याण में खर्च किया जा सकता है।