कोटा। भामाशाह अनाज मंडी में शनिवार को कमजोर उठाव से धान 50से100 मंदा रहा। आवक की कमी से सोयाबीन 50 रुपये तेज बिकी। मिलर्स की लिवाली से चना 75 रुपये उछल गया। लहसुन 1000 रुपये प्रति क्विंटल ऊँचा बोला गया। लहसुन की आवक 7000 कट्टे की रही ।अन्य जिन्स की आवक लगभग 45 हजार बोरी की रही। जिंसों के भाव इस प्रकार रहे-
गेहूं मिल क्वालिटी 1700 से1800 गेहूं टुकडी पुराना 1800से2100 गेहूं नया 1700से2125 मक्का 1300से1600 जौ 1200से 1500 ज्वार 1600से 4000 रुपये प्रति क्विंटल। धान सुगन्धा 1650 से1851धान पूसा 1800से 2100 धान (1509 )1700से 2025 धान (1121) 2200से 2475 रुपये प्रति क्विंटल।
सोयाबीन 2500से 3560 सरसो 3200 से 3750 अलसी 4000से 4500 रुपये प्रति क्विंटल। ग्वार 2500से 3200 मैथी पुरानी 2800से 3400 नई 3200से 3900 मसूर 4000से 5200 चना 3400से 3875 उड़द 2000से 5400 रुपये प्रति क्विंटल। धनिया नया 3600 से 6800 रुपये प्रति क्विंटल रहा। लहसुन 2400से6700 रुपये प्रति क्विंटल रहा।
कोटा सर्राफा
चाँदी 38800 रुपये प्रति किलोग्राम।
सोना कैडबरी 42200 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 49220रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 42400 रुपये प्रति दस ग्राम, सोना 49450रुपये प्रति तोला।
(टैक्स एवं अन्य खर्चे अलग )