कोटा। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला दिल्ली से रविवार सुबह कोटा पहुंचे और दिनभर अपने आवास पर ही लोगों की जन समस्याएं सुनीं। बिरला ने एक-एक अर्जी पढ़कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को परिवेदना का समाधान करने को कहा। कोटा-बूंदी संसदीय क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग अर्जियां लेकर पहुंचे थे।
लोकसभा अध्यक्ष बिरला के आवास के बाहर लोग टेंट लगाकर सामाजिक पेंशन, खाद्य सामग्री नहीं मिलने, कॉलोनियों के नियमन, सड़क, नाली पटान, हैण्डपम्प दुरुस्त करवाने सहित अन्य मांगे लेकर आए।
इस अवसर पर लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोटा-बूंदी के लोगों की समस्याओं का समाधान करवाना मेरी सर्वोच्च प्राथमिकता है। लोगों को कैसे राहत मिल सकती है, इसके सतत प्रयास किए जाते हैं।
कोरोना से भयभीत होने की जरूरत नहीं, सावधानी बरतें
लोकसभा अध्यक्ष बिरला ने कहा कि कोरोना को लेकर लोगों को भयभीत होने की जरूरत नहीं है। सावधानी बरतने की जरूरत है। सावधानी और जागरूकता से ही कोरोना से बचाव होगा। भारत सरकार ने कोरोना से बचाव के लिए व्यापक प्रयास शुरू कर दिए हैं। राज्य सरकारें भी अपने-अपने स्तर पर बचाव करने में जुटी हैं।