OPPO Reno 3 का ग्लोबल लॉन्च कल, जानिए खूबियां

0
616

नई दिल्ली। ओप्पो ने चीन के बाहर अपने रेनो 3 स्मार्टफोन को लॉन्च करने की तारीख की पुष्टि कर दी है। 16 मार्च यानी सोमवार को फोन चीन के बाहर दूसरे बाजारों में लॉन्च किया जाएगा। ओप्पो के ऑफिशल फेसबुक पेज पर एक विडियो पोस्ट कर यह जानकारी दी गई है। बता दें कि ओप्पो रेनो 3 का ग्लोबल वेरियंट चीन में लॉन्च हुए वेरियंट से अलग होगा।

याद दिला दें ओप्पो रेनो 3 स्मार्टफोन को पिछले साल दिसंबर में रेनो 3 प्रो के साथ लॉन्च किया गया था। हाल ही में रेनो 3 प्रो भारत में लॉन्च किया गया है। हैंडसेट की कीमत लॉन्च इवेंट में दिए जाने की उम्मीद है।

OPPO Reno 3: स्पेसिफिकेशन्स
ओप्पो रेनो 3 के ग्लोबल वेरियंट में मीडियाटेक हीलियो पी90 चिपसेट होगा। हैंडसेट में क्वाड रियर कैमरे होंगे लेकिन प्राइमरी सेंसर 64 की जगह 48 मेगापिक्सल सेंसर होगा। इसके अलावा फोन में अपर्चर एफ/2.4 के साथ 13 मेगापिक्सल टेलिफोटो सेंसर, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड सेंसर और अपर्चर एफ/2.4 के साथ 2 मेगापिक्सल का मोनो सेंसर दिया जाएगा। वहीं फोन के फ्रंट कैमरे को भी अपग्रेड कर 32 की 44 मेगापिक्सल कर दिया जाएगा। कैमरे में ड्यूल-एलईडी फ्लैश, 4के विडियो रिकॉर्डिंग और हाइब्रिड जूम जैसे फीचर्स होंगे।

WhatsApp Account यूं हो जाएगा सिक्यॉर
हैंडसेट के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन्स चीनी वेरियंट वाले ही होंगे। ओप्पो रेनो 3 में 6.4 इंच वाटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले होगी जो फुलएचडी+ रिजॉलूशन के साथ आएगी। हैंडसेट में 4025mAh बैटरी होगी। फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड कलरओएस 7 पर चलेगा। हैंडसेट में 8 जीबी रैम व 128 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी जाएगी। ओप्पो रेनो 3 का डाइमेंशन 160.2 x 73.3 x 8 मिलीमीटर और वजन 170 ग्राम होगा। फोन को स्काई वाइट, मिडनाइट ब्लैक और ऑरोरा ब्लू कलर में उपलब्ध कराया जा सकता है।